Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Katihar News: बिहार का सरकारी स्कूल एक बार फिर चर्चाओं में, प्रिंसिपल पत्नी की जगह पति चला रहा स्कूल

Janjwar Desk
29 July 2022 4:42 PM IST
Katihar News: बिहार का सरकारी स्कूल एक बार फिर चर्चाओं में, प्रिंसिपल पत्नी की जगह पति चला रहा स्कूल
x

Katihar News: बिहार का सरकारी स्कूल एक बार फिर चर्चाओं में, प्रिंसिपल पत्नी की जगह पति चला रहा स्कूल

Katihar News: महिला प्रिंसिपल मिला खातून की जगह उनके पति मोहम्मद मिस्टर को ड्यूटी करते पकड़ा गया। जिसे सुनकर खुद तार किशोर प्रसाद भी हैरान रह गए...

Katihar News: बिहार आए दिन अपने अजीबोगरीब किस्सों की वजह से चर्चाओं में रहता है। ज्यादातर बिहार के सरकारी स्कूल अपने किसी ना किसी नए कारनामों की वजह से चर्चा में आ जाता है। बिहार मैं कभी तो शिक्षक छात्रों को गलत शिक्षा देते हुए पाए जाते हैं। तो कभी पढ़ाने की जगह बच्चों को बेरहमी से मारते हुए देखे जाते हैं। बिहार के सरकारी स्कूल से एक ऐसा ही चौका देने वाला किस्सा सामने आया है। इस किस्से को सुनकर बिहार के मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद भी अचंभित रह गए और उन्होंने तुरंत इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

महिला प्रिंसिपल की जगह उनके पति दे रहे ड्यूटी

कटिहार जिले के खोडियाल पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिहपुर में महिला प्रिंसिपल मिला खातून की जगह उनके पति मोहम्मद मिस्टर को ड्यूटी करते पकड़ा गया। जिसे सुनकर खुद तार किशोर प्रसाद भी हैरान रह गए। मिली जानकारी के अनुसार महिला प्रिंसिपल की जगह उनके पति विद्यालय का सारा कामकाज संभालते हैं। वह महिला प्रिंसिपल की जगह मध्यान भोजन का सारा काम भी देखते हैं। रजिस्टर से लेकर ऑफिस तक का सारा काम वही संभालते हैं। यह कोई दो-तीन दिन की बात नहीं है। बल्कि कई महीनों से वह इसी तरह से विद्यालय को चला रहे हैं। जिले में बैठे सुशासन की सरकार और जिला प्रशासन को कानों कान इस बात की खबर तक नहीं हुई।

जो छापना है आप छाप दीजिए

जब इस किस्से को लेकर हेड मास्टर साहिबा के पति से बात की गई तो उनका जवाब कुछ इस तरह रहा। उन्होंने कहा, आपको जो छापना है आप छाप दीजिए लेकिन मैं स्कूल तो जरूर आऊंगा मुझे कोई नहीं रोक सकता। इस जवाब को सुनकर अधिकारी भी अचंभित हैं। इस मामले को लेकर जब बिहार के उपमुख्यमंत्री और कटिहार से संबंध रखने वाले तार किशोर प्रसाद से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

विद्यालय में चलाए जाते हैं अश्लील गाने

अब देखना यह है कि बिहार सरकार की तरफ से इस मामले में कारवाई कब तक शुरू की जाएगी और सरकार इस मामले में कितनी शक्ति दिखाएगी। यदि यही स्थिति रही तो फिर बिहार सरकार की जो सोच है बेहतर शिक्षा उसमें घुन लगना शुरू हो जाएगा। पिछले कई दिनों से देखने को मिल रहा है कि बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों द्वारा मनमानी की जा रही है। उनका जैसा मन करता है वह विद्यालय को उसी अनुसार चलाते हैं। बिहार के विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी इतनी बढ़ गई है की विद्यालय में अश्लील गाने चलाए जाते हैं तो कहीं बिना कोई सरकारी आदेश के शुक्रवार को छुट्टी दे दी जाती है। अब एक और मामला भी सामने आ गया है ऐसे में इन पर तुरंत लगाम लगाना बेहद जरूरी है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध