Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

केदारनाथ पहुँचे PM Modi और कैमरे के सामने आ गया पुजारी, फिर जो हुआ वो Viral हो रहा है

Janjwar Desk
22 Oct 2022 2:25 PM IST
केदारनाथ पहुँचे PM Modi और कैमरे के सामने आ गया पुजारी, फिर जो हुआ वो Viral हो रहा है
x

केदारनाथ पहुँचे PM Modi और कैमरे के सामने आ गया पुजारी, फिर जो हुआ वो Viral हो रहा है

PM Modi: दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में शुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल केदारनाथ पहुँचे थे। पीएम मोदी के साथ उनके तीन कैमरे भी खासे चर्चा में रहे। कभी इस एंगल तो कभी उस एंगल प्रधानमंत्री मोदी ने कई पोज देकर कैमरामैनों को अभिभूत कर दिया। इसी दौरान मंदिर का पुजारी उनके और कैमरे के सामने आ गया...

PM Modi: दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में शुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल केदारनाथ (Kedarnath) पहुँचे थे। पीएम मोदी के साथ उनके तीन कैमरे भी खासे चर्चा में रहे। कभी इस एंगल तो कभी उस एंगल प्रधानमंत्री मोदी ने कई पोज देकर कैमरामैनों को अभिभूत कर दिया। इसी दौरान मंदिर का पुजारी उनके और कैमरे के सामने आ गया।

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा के दौरान वीडियो क्लिप अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है। इस वीडियो क्लिप (Video Clip) में दिख रहा है कि मंदिर परिसर में हाथ जोड़कर सजदा कर रहे प्रधानमंत्री और कैमरे के सामने पुजारी आ गया, जिसे पीछे से उनका सुरक्षा अधिकारी हाथ से ठेलता हुआ दिख रहा है।

श्रीनिवास बीवी ने लिखा, 'कम से कम, बाबा केदारनाथ के दरबार में, 'पुजारी जी' को तो बख्श देते साहेब।' नितिन कौशिक नाम के यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'पहली बार है कि कोई धर्म का पाखंड कर रहा है और पूरी मीडिया उसको दिखाने में लगी है इसी को कहते हैं बिकाऊ। असली धर्म तो धर्म-पत्नी के साथ निभाया जाता है और उसमें यह इंसान विफल है। मात्र प्रचार और हिंदू लोगों की धार्मिक आस्था की सीढ़ी चढ़कर राजनीतिक समर्थन प्राप्त करने की नौटंकी।'

जीएन कावर्खे ने लिखा, 'पंडित जी सामने से हट जाओ, श्री श्री 1008 कैमराजीवी को पूजा करनी है।' रजनीकांत कुमार ने अपने रिप्लाई में लिखा है, 'मैं 'फकीर' हूँ ! मुझे फाँसी पर चढ़ा देना! चौकीदार हूँ उल्टा लटका देना! मुझे थप्पड़ मार देना! मुझे लात मार के निकाल देना! मुझे वो मार डालेंगे ! मुझे गोली मार देना! मुझ पर जुल्म हो रहे हैं! मुझे नीच कहा गया!'

बता दें कि इन दिनों प्रधानमंत्री पूरे भक्ति रंग में रंगे हुए हैं। 11 अक्टूबर को वे उज्जैन महाकाल गये थे। कल बदरीनाथ और केदारनाथ पूजा अर्चना करने गये। कहा जा रहा है कल दीपावली के अवसर पर वे अयोध्या के दीप महोत्सव में शरीक होंगे। जिसके लिये धूम-धड़ाके के साथ तैयारियां की जा रही हैं। प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान उन सहित उनके कैमरे भी खासे चर्चा में हैं।

Next Story

विविध