Kerala News : केरल देश का पहला राज्य जिसके पास अब खुद का इंटरनेट, जानिए कैसे हासिल हुई इतनी बड़ी उपलब्धि
Kerala News : केरल देश का पहला राज्य जिसके पास अब खुद का इंटरनेट, जानिए कैसे हासिल हुई इतनी बड़ी उपलब्धि
Kerala News : केरल (Kerala) देश का पहला और इकलौता ऐसा राज्य बन गया है, जिसके पास अपना खुद का इंटरनेट है। मुख्यमंत्री पी. विजयन ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि केरल फाइबर ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (KFON) को टेलीकॉम डिपार्टमेंट सर्विस प्रोवाइड करने का लाइसेंस मिल गया है।
हर घर इंटरनेट पहुंचाना है राज्य का मकसद
केरल सरकार ने मई 2020 में केरल फाइबर ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (KFON) की शुरुआत की थी। इसका मकसद राज्य के हर घर तक इंटरनेट पहुंचाना है। इस योजना से गरीब परिवारों तक फ्री में इंटरनेट मुहैया कराया। नवंबर 2019 से केरल में इंटरनेट बुनियादी अधिकार है। 2016 से संयुक्त राष्ट्र ने भी इंटरनेट का अधिकार माना था। केरल सरकार ने 1548 करोड़ रुपए की लागत से केरल फाइबर ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (KFON) प्रोजेक्ट शुरू किया था।
केरल के आंकड़े राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा बेहतर
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 5 (NFHS 5) के आंकड़ों के अनुसार, देश में 40% महिलाएं और 51% पुरुष ही ऐसे हैं, जिन्होंने इंटरनेट इस्तेमाल किया है, जबकि केरल में 61% महिलाएं और 76% पुरुषों कभी ना कभी इंटरनेट का इस्तेमाल किया है। यानी केरल के आंकड़े राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा बेहतर है।
केरल का अपना खुद का होगा अपना इंटरनेट
KFON केरल स्टेट आईटी इन्फ्राट्रक्चर लिमिटेड और स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का ज्वाइंट वेंचर है। KFON प्रोजेक्ट के तहत केरल के सभी 14 जिलों तक 35 हजार किलोमीटर लंबा ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाया गया है। इससे केरल का खुद का इंटरनेट हो गया है। अभी तक होता यह था कि इंटरनेट सर्विस देने वाली टेलीकॉम कंपनियां अपना नेटवर्क बिछाती थीं और उससे लोगों तक इंटरनेट पहुंचाती थी लेकिन अब केरल का खुद का इंटरनेट होगा। दूसरे सर्विस प्रोवाइडर भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
20 लाख परिवारों को मिलेगा फ्री इंटरनेट
इस योजना के तहत 14 जिलों में लगभग सभी गांव तक नेटवर्क पहुंच गया है। इसके तहत राज्य के 20 लाख परिवारों को मुफ्त इंटरनेट दिया जाएगा। यह इंटरनेट उन परिवार को दिया जाएगा, जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं। गरीब परिवारों के अलावा राज्य के लगभग 30,000 सरकारी संस्थानों तक भी हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा। KFON से लोगों को 10 Mbps से लेकर 1 Gbps तक की स्पीड मिलेगी।
जानिए KNOF से क्या है फायदा
- KNOF का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि अब हर गरीब परिवार तक मुफ्त इन में इंटरनेट पहुंचाया जा सकेगा। उस हर परिवार को फ्री में इंटरनेट मिलेगा, जिसका नाम अंत्योदय लिस्ट में है या फिर उनका बीपीएल कार्ड है।
- इसका दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि KNOF के नेटवर्क ओ को बिछाने में इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके फाइबर को कटने से बचाता है।
- तीसरा बड़ा फायदा यह है कि KNOF केरल के 8000 से ज्यादा मोबाइल टावर से कनेक्ट रहेगा, जिससे वॉइस क्वालिटी भी बेहतर होगी। अभी 80% से ज्यादा टावर फाइबर नेटवर्क से कनेक्ट नहीं थे, इस वजह से 4G 5G में भी दिक्कत आती थी।