Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Singer KK Dead : केके से पहले कई सितारे गंवा चुके हैं कम उम्र में ही अपनी जान, आखिर क्या है कारण ?

Janjwar Desk
1 Jun 2022 12:35 PM IST
Singer KK Dead : केके से पहले कई सितारे गंवा चुके हैं कम उम्र में ही अपनी जान, आखिर क्या है इसका करण और इससे कैसे बचा जा सकता है?
x

Singer KK Dead : केके से पहले कई सितारे गंवा चुके हैं कम उम्र में ही अपनी जान, आखिर क्या है इसका करण और इससे कैसे बचा जा सकता है?

KK Death News : बॉलीवुड सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) की उम्र 53 साल थी। खबरों के अनुसार परफॉर्मेंस के बाद वह होटल पहुंचे और उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें CMRI (कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट) हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि उनके सिर में चोट थी...

Singer KK Dead : बॉलीवुड सिंगर केके (Singer KK Dead) की अचानक मौत ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है। मंगलवार की देर रात कोलकाता में एक कंसर्ट से लौटकर होटल पहुंचने के बाद अचानक केके की तबीयत बिगड़ गयी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पर डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही केके की जान चली गयी थी। उनकी मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं

बॉलीवुड सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) की उम्र 53 साल थी। खबरों के अनुसार परफॉर्मेंस के बाद वह होटल पहुंचे और उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें CMRI (कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट) हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि उनके सिर में चोट थी।

उधर उनकी मौत के बाद कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि कॉन्सर्ट की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी। सिंगर का पोस्टमॉर्टम करने के लिए उनके परिवार से सहमति मांगी गयी है, उनकी ओर से सहमति मिलने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। । पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम की व्यवस्था कोलकाता के SSKM अस्पताल में की जा रही है।

प्रधानमंत्री ने भी केके के निधन पर जताया दुख

उधर बुधवार की सुबह PM मोदी ने केके के निधन (Singer KK Dead) पर दुख जताया है। PM ने कहा है कि केके के निधन से दुखी हूं, उनके गानों से हर उम्र के लोग जुड़े हुए हैं। वो अपने गानों के जरिए हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी केके के निधन पर शोक जताया है। केके के निधन से बॉलीवुड़ इंडस्ट्री में दुख का माहौल है। अभिनेता अक्षय कुमार, सिंगर अरमान मलिक, अभिनेत्री सोनल चौहान और मुनमुन दत्ता समेत कई हस्तियों ने उनके निधन पर दुख जताया है। केके समेत देश ने पिछले 2 दिन में दो सिंगर्स को खो दिया है। एक दिन पूर्व ही प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सिद्धू मोसेवाला की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गयी थी।

अगर केके की बॉलीवुड में एंट्री की बात करें तो उन्होंने 'माचिस' फिल्म के 'छोड़ आए हम' गाने से डेब्यू किया था। फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प' से बड़ा ब्रेक मिला था। इसके अलावा केके ने 'यारो', 'पल', 'कोई कहे कहता रहे', 'मैंने दिल से कहा', 'आवारापन बंजारापन', 'दस बहाने' 'अजब सी', 'खुदा जाने' और 'दिल इबादत', 'तू ही मेरी शब है' जैसे तमाम खूबसूरत गाने गाए हैं।

साल 2000 में केके (Singer KK Dead) को फिल्म हम दिल दे चुके सनम के 'तड़प-तड़प' गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का आवार्ड गिल्ड फिल्म आवार्ड मिला था। 2008 में भी ओम शांति ओम फिल्म के 'आंखों में तेरी' और 2009 में बचना ए हसीनों फिल्म के 'खुदा जाने' के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला। 2021 में केके को मिर्ची म्यूजिक अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पढ़ाई की और ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए केके ने 'जोश ऑफ इंडिया' गाना गाया था। उनके इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे। केके ने म्यूजिक एलबम 'पल' से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की।

केके भी अपनी मौत के बाद उन जानी-मानी हस्तियों की फेहरिस्त में शामिल हो गयी है जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपनी जान ​गंवा दी है। साल 2020 से जहां एक ओर बॉलीवुड पर कोरोना का कहर बरप रहा है तो दूसरी ओर इस बीच हार्ट डिजीज के कारण कम उम्र में ही मौत के भी कई मामले सामने आए हैं। फिल्म और टीवी जगत की कई हस्तियों की जान हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट की कारण जा चुकी है। इन सबके पीछे क्या कारण है और कम उम्र में ही सेलेब्रिटीज की जान जाने के पीछे हार्ट अटैक या दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियों का होना कितना गंभीर मामला है, आइये जानते हैं इसके बारे में।

बढ़ रही हैं कम उम्र में दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं

आज के समय में एक तरफ लोग अपनी सेहत को लेकर को जागरूक हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर तमाम तरह की सुविधाओं के बीच रहने वाले सेलेब्रिटीज का हार्ट अटैक के कारण जान गंवाना लोगों के मन मे एक चिंता पैदा करता है। हाल ही के दिनों में कुछ ऐसे मामले सामने आये हैं जिसमें कम उम्र में ही तमाम बॉलीवुड के सितारों की जान दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियों के कारण गयी है। केके की अचानक मौत से पहले 40 वर्षीय टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत भी हार्ट अटैक से हो गयी थी। उसके बाद दक्षिण के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार भी अचानक दिल का दौरा आने के कारण दुनिया छोड़ कर चले गए थे।

कुछ समय पहले तक दिल से जुड़ी बीमारियों या हार्ट अटैक (Singer KK Dead) जैसी गंभीर समस्या को बढ़ती उम्र के साथ जोड़कर देखा जाता था। लेकिन अब जब कम उम्र में ही ऐसे लोगों की मौत इन बीमारियों के कारण हो रही हो जो अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी जागरूक हों तो चिंता होना लाजिमी है। ओनलीमाय हेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि भारत में हार्ट अटैक 2016 के बाद से ही हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़े हैं। कोरोना के कहर के बाद मौतों में और इजाफा ​हुआ हैं

इस बारे में बात करते हुए एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ तिलक सुवर्णा कहते हैं कि युवा वयस्कों में दिल से जुड़ी बीमारियां हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट जैसी समस्या का कारण बनती हैं। इसके लिए लोगों की जीवनशैली और खानपान जिम्मेदार हो सकते हैं। आज के समय में धूम्रपान और शराब के सेवन की लत लोगों में तेजी से बढ़ रही है जिसकी वजह से भी कम उम्र में लोगों को हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

बॉली बिल्डिंग क क्रेज भी बन रहा है मौत का कारण

विशेषज्ञों का मानना है कि बॉडी बिल्डिंग के क्रेज (Singer KK Dead) की वजह से आज के समय में कुछ लोग खासकर सितारे जरूरत से अधिक हार्डकोर एक्सरसाइज और वर्कआउट करते हैं। इसके साथ ही लोग तमाम तरह के सप्लीमेंट्स का भी सेवन करते हैं। इन सप्लीमेंट्स का अधिक सेवन भी आपके शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। ऐसे में भले ही आपको पहले से कोई गभीर लक्षण न दिखाई दे रहे हों लेकिन हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ जाता है। पिछले दो सालों में एकदम फिट दिखने वाले और कम उम्र के इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की मौत हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है। इन सितारों की फेहरिस्त में केके के आलावे दक्षिण के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार, सिद्धर्थ शुक्ला, राज कौशल, अमित मिस्त्री, राजीव कपूर और कॉरियोग्रफर सरोज खान जैसे सितारे शामिल हैं।

हाल ही में विशेषज्ञों के एक अध्ययन यह बात सामने आयी है कि भारत में युवाओं में दिल से जुड़ी बीमारियों के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण खानपान और लाइफस्टाइल है। जहां कुछ दशक पहले दिल से जुड़ी बीमारियों को बढ़ती उम्र या बुढ़ापे के साथ जोड़कर देखा जाता था वहीं अब कम उम्र में ही हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के कारण जान गंवाने की घटना भी तेजी से बढ़ रही है। इसके लेकर डॉ तिलक सुवर्णा कहते हैं कि दिल का दौरा या हार्ट अटैक होने से पहले ही मरीज को सीने में दर्द, बेचैनी, सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

ये लक्षण दिखते ही उन्हें डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए। इसके आलावा युवावस्था में बॉडी बिल्डिंग के सप्लीमेंट्स के सेवन से पहले विशेषज्ञ डॉक्टर की राय बहुत जरूरी होती है। बिना डॉक्टरी सलाह के ऐसी दवाओं को किसी भी हाल में नहीं लेना चाहिए। इन सप्लीमेंट्स के सेवन से भी दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ता है। डॉ सुवर्णा ने कहा कि तनाव भी दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। आधुनिक जीवनशैली में लाखों लोग तनाव ऐसे डिप्रेशन जैसी मानसिक समस्या से पीड़ित हैं जिसकी वजह से उन्हें इन दिल की बीमारियों का खतरा रहता है।

पिछले अभी मशहूर गायक केके (Singer KK Dead) की की अचानक मौत और बीते दो सालों में हुई इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के दुनिया छोड़कर चले जाने की घटनाओं ने लोगों को दिल की सेहत के प्रति जागरूक होने के लिए मजबूर किया है। आप खानपान और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव कर इन समस्याओं की चपेट में आने से बच सकते हैं।

(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Next Story

विविध