Kolkata Firing News : कोलकाता में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर फायरिंग, दो लोगों की मौत

Kolkata Firing News : कोलकाता में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर फायरिंग, दो लोगों की मौत
Kolkata Firing News : कोलकाता में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई। खबर है कि यहां पुलिसकर्मी की गोली से एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार ली। घटना के बाद आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
पं. बंगाल की राजधानी कोलकाता में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर फायरिंग में दो लोगों की मौत के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया है। इस गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी और एक महिला की मौत हो गई है। एक चश्मदीद के मुताबिक हाई कमीशन के बाहर एक सुरक्षाकर्मी पहले मोड़ की तरफ गया। वहां से वापस आने के बाद पहले उसने मोड़ के पास फायरिंग की। चश्मदीद का कहना है कि सुरक्षाकर्मी ने निशाना लगाकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। पहले एक बाइक वाला आया, वह किसी तरह से बच गया। इसके बाद उसने एक महिला को टारगेट कर गोली चलाई। जहां गोली लगने से महिला की मौत हो गई। वहीं इसके बाद सुरक्षाकर्मी ने खुद को भी गोली मार ली।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
बांग्लादेश दूतावास के बाहर हुई इस घटना से बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं घटना के कारणों का पता लगाने के लिये पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सुरक्षाकर्मी ने स्कूटी सवार महिला को निशाना बनाकर गोली चलाई। वहीं गोली लगने से महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पूछताछ की जा रही है।










