Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Lady Journalist Dies : कवरेज के दौरान इस महिला पत्रकार को चेहरे पर लगी गोली, हुई मौत

Janjwar Desk
11 May 2022 3:30 PM IST
Lady Journalist Dies : कवरेज के दौरान इस महिला पत्रकार को चेहरे पर लगी गोली, हुई मौत
x

Lady Journalist Dies : कवरेज के दौरान इस महिला पत्रकार को चेहरे पर लगी गोली, हुई मौत

Lady Journalist Dies : मशहूर फिलस्तीनी पत्रकार शिरीन अबू अक्लेह अरबी भाषी चैनल की एक जानी-मानी पत्रकार थी। वहीं, पत्रकार की मौत के बाद इजराइली सेना ने भी बयान जारी करते हुए कहा है कि वे इस घटना की जांच कर रहे हैं...

Lady Journalist Dies : इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में न्यूज चैनल अल-जजीरा के महिला पत्रकार शिरीन अबू अक्लेह की गोली लगने से मौत (Lady Journalist Dies) हो गई है। बताया जा रहा है कि पत्रकार शि​री अबू अक्लेह उस दौरान कवरेज कर रही थी। वहीं टीवी चैनल अल-जजीरा ने अपनी रिपोर्टर की मौत के लिए इजराइली सेना के हमले को जिम्मेदार ठहराया है।

मशहूर फिलस्तीनी पत्रकार शिरीन अबू अक्लेह (Lady Journalist Dies) अरबी भाषी चैनल की एक जानी-मानी पत्रकार थी। वहीं, पत्रकार की मौत के बाद इजराइली सेना ने भी बयान जारी करते हुए कहा है कि वे इस घटना की जांच कर रहे हैं।

अल-जजीरा की अपने रिपोर्ट की मौत पर आधारित एक एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इजरायली सेना ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में वरिष्ठ महिला रिपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी है।

आपको बता दें कि 51 वर्षीय शिरीन अबू अक्लेह (Lady Journalist Dies) जेनिन शरणार्थी शिविर पर इजरायली सेना की छापेमारी को कवर कर रही थीं, उसी दौरान एक गोली उनके चेहरे पर लग गई थी। इस हमले में एक और फिलिस्तीनी पत्रकार अली अल-समौदी भी घायल हो गए हैं, लेकिन खबरों के अनुसार उस रिपोर्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि रिपोर्टर इजरायल की ओर से की जा रही गोलीबारी की चपेट में आ गए थे। घटना के वीडियो फुटेज में अबू अक्लेह को नीले रंग की जैकेट पहने देखा जा सकता है, जिस पर 'प्रेस' शब्द लिखा हुआ है। फिलिस्तीन ने पत्रकार की मौत के लिए इजरायल को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया।

वहीं, कतर के सहायक विदेश मंत्री लोलवाह अल खातेर ने बुधवार को कहा है कि अल जजीरा के रिपोर्टर शिरीन अबू अक्लेह (Lady Journalist Dies) को चेहरे पर गोली मारी गई थी, उस वक्त महिला पत्रकार ने प्रेस लिखा जैकेट पहन रखा था फिर भी उनपर हमला किया गया। आपको बता दें कि अल जजीरा न्यूज चैनल कतर सरकार की ओर से चलाया जाता है और अरब देशों की खबरों के मामले में सबसे विश्ववसनीय चैनल माना जाता है।

Next Story

विविध