Lata Mangeshkar Net Worth: इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गईं लता मंगेशकर, जानें कौन होगा इसका मालिक?

Lata Mangeshkar Net Worth: इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गईं लता मंगेशकर, जानें कौन होगा इसका मालिक?
Lata Mangeshkar Net Worth: भारत रत्न से सम्मानित और स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर के निधन से ना केवल फिल्म जगत, बल्कि पूरे देश में शोक का माहौल है. कई दिनों तक कोरोना वायरस के बाद की जटिलताओं से जूझने के बाद लता मंगेशकर ने रविवार सुबह करीब 8 बजकर 12 मिनट पर इस दुनिया को अलविदा कह दिया. करीब 7 दशक के अपने लंबे संगीत करियर में लता मंगेशकर ने फिल्म जगत को हजारों शानदार नगमे दिए. एक महान गायिका और करोड़ों रुपए की संपत्ति की मालकिन होने के बावजूद लता मंगेशकर बेहद सामान्य जीवन जीतीं थी. आइए जानते हैं कि लता मंगेशकर अपने पीछे कुल कितनी संपत्ति छोड़ गई हैं.
पॉश इलाके में है बंगला
लता मंगेशकर के घर की बात की जाए तो इनके पास आलीशान बंगला है. इनका बंगला दक्षिण मुंबई के पेडर रोड पर स्थित है. इस बंगले का नाम प्रभु कुंज है. साउथ मुंबई के पॉश इलाके में इनका बंगला है.
370 करोड़ की है कुल संपत्ति
लता मंगेशकर ने महज 13 साल की उम्र में डेब्यू किया था और इस समय इनकी पहली कमाई सिर्फ 25 रुपये की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशकर के पास करीब 370 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति की है. बता दें ये कमाई उन्होंने ज्यादातर गानों की रॉयल्टी से की है. इसके अलावा उन्होंने काफी निवेश भी कर रखा है.
कारों का भी था काफी शौकीन
लता मंगेशकर को कारों का काफी शौक था. उनके कलेक्शन में काफी लग्जरी कारें शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी सबसे पहली कार Chevrolet थी. इस कार को उन्होंने अपनी मां के लिए खरीदा था. इसके अलावा उनके पास Buick, Chrysler भी थी. वहीं, यश चोपड़ा ने 'वीरजारा' के म्यूजिक रिलीज के समय पर उनको गिफ्ट में मर्सिडीज दी थी. यश चोपड़ा के लिए लता जी उनकी बहन की तरह थीं.
8 जनवरी को अस्पताल में हुई थीं भर्ती
8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. सावधानी बरतते हुए लता को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वो 92 साल की हैं. पिछले 29 दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ही रही जहां आज उनका निधन हो गया है. देर रात भी उनका हालचाल जानने के लिए बालीवुड हस्तियां पहुंची थी.










