Begin typing your search above and press return to search.
मध्य प्रदेश

Madhya Pradesh : शिवराज सिंह चौहान ने कहा 'गाय के गोबर-गोमूत्र से मजबूत हो सकती है इकॉनमी' लोग बोले एक पदमश्री इन्हें भी मिले

Janjwar Desk
14 Nov 2021 2:35 AM GMT
madhya pradesh
x

(शिवराज सिंह चौहान का गाय के गोबर-गोमूत्र पर ज्ञान)

चौहान ने भोपाल में भारतीय पशु चिकित्सा संघ की महिला विंग के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गाय, उनका गोबर और मूत्र राज्य और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं...

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) का गाय को लेकर एक बयान आया है। चौहान ने गाय के गोबर और मूत्र को आर्थिक दृष्टिकोण से इस्तेमाल करने की सलाह दी है। उन्होंने इंडियन वेटनरी एसोसिएशन की महिला विंग के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गाय के गोबर और मूत्र राज्य और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं।

इस संबंध में न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एमपी के सीएम गाय के गोबर और मूत्र का महत्व बताते हुए दिख रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में भारतीय पशु चिकित्सा संघ की महिला विंग के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गाय, उनका गोबर और मूत्र राज्य और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं।'

एएनआई के इस ट्वीट पर लोगों ने सीएम शिवराज को उनकी इस बात के लिए पदमश्री देने की मांग की है। एक यूजर ने यहां तक लिखा की, 'मुझे यकीन है कि वयोवृद्ध मुख्यमंत्री श्री अडानी और श्री अंबानी को इस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने वाले उद्यम को अगले स्तर तक ले जाने के लिए आवश्यक कुछ हजार करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश में योगदान करने के लिए मनाने में सक्षम होंगे।'

Next Story

विविध