Dewas Mayor Election: टिकट न मिलने से नाराज भाजपा नेता ने खुद पर डाला केरोसिन, टिकट बेचने के लगाए आरोप

Dewas Mayor Election: टिकट न मिलने से नाराज भाजपा नेता ने खुद पर डाला केरोसिन, टिकट बेचने के लगाए आरोप
Dewas Mayor Election: नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा में भी टिकट न मिलने से दावादारों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. शनिवार को देवास भाजपा कार्यालय पर बड़ा हंगामा हो गया. भाजपा नेता भोजराज सिंह जादौन को वार्ड 25 से स्थानीय निवासी होने के बाद भी टिकट नहीं मिला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे भाजपा नेता भोजराज सिंह जादौन ने खुद पर केरोसिन उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया. इससे वहां हड़कंप मच गया.
देवास भाजपा कार्यालय पर बड़ा हंगामा।भोजराज सिंह जादौन ने खुद पर केरोसिन डाला। पार्षद टिकट नही मिलने से आहत। pic.twitter.com/c7ZN4eZWU8
— Devendra Singh Rathod (@DevendraBana91) June 18, 2022
शनिवार को भाजपा नेता भोजराज सिंह जादौन सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विरोध दर्ज कराने बीजेपी दफ्तर पहुंचे. जादौन के समर्थकों ने वहां विरोध प्रदर्शन कर टिकट बेचने के आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की. इन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खण्डरवाल, राजेश यादव पर टिकट बेचने के आरोप लगाकर नारेबाजी की. इसी दौरान वार्ड 25 से टिकट के दावेदार क्षेत्रीय निवासी भाजपा नेता भोजराज खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया.
इस दौरान भाजपा नेताओं ने उन्हें रोका और न्याय दिलाने की बात कही. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने जादौन को संभाला. बीजेपी दफ्तार में मौजूद भाजपा जिला महामंत्री मनीष सोलंकी ने कहा कि नाराज कार्यकर्ताओं की बात सुनी है और पूरे मामले को लेकर अपने नेताओं से चर्चा की जाएगी.











