Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Maharashtra News : बालासाहेब का चेला हूं, गोली मार दो पर झुकूंगा नहीं, ED के एक्शन पर भड़के संजय राउत

Janjwar Desk
6 April 2022 8:55 AM GMT
Maharashtra News : बालासाहेब का चेला हूं, गोली मार दो पर झुकूंगा नहीं, ED के एक्शन पर भड़के संजय राउत
x

बालासाहेब का चेला हूं, गोली मार दो पर झुकूंगा नहीं, ED के एक्शन पर भड़के संजय राउत

Maharashtra News : संजय राउत (Sanjay Raut) ने ईडी की ओर से अपना फ्लैट और प्लॉट कुर्क किए जाने को लेकर कहा है कि भले ही मुझे गोली मार दी जाए या फिर जेल भेज दिया जाए, मैं चुप नहीं बैठूंगा...

Maharashtra News : शिवसेना (Shiv Sena) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ईडी की ओर से अपना फ्लैट और प्लॉट कुर्क किए जाने को लेकर कहा है कि भले ही मुझे गोली मार दी जाए या फिर जेल भेज दिया जाए, मैं चुप नहीं बैठूंगा। संजय राउत ने कहा कि मैं बालासाहेब (Bala Saheb Thackeray) ठाकरे का चेला हूं और झुक नहीं सकता। संजय राउत ने कहा 'प्रॉपर्टी का मतलब अखिलर क्या होता है। क्या मैं मेहुल चौकसी हूं, नीरव मोदी हूं या फिर विजय माल्या हूं। मैं अंबानी या अडानी भी नहीं हूं। मैं जिस घर में रहता हूं, वह छोटा सा है। मेरा जो पैतृक स्थान अलीबाग है, वहां एक एकड़ जमीन भी नहीं है। जो हमने लिया है, वह मेहनत की कमाई से खरीदा है। जो 2009 में ले गई थी।'

ईडी की कार्रवाई को बताया बदले का एक्शन

बता दें कि शिवसेना के नेता संजय राउत ने ईडी के कार्रवाई को बदले का एक्शन बताया है। संजय राउत ने कहा कि 'यह जो कुछ भी हो रहा है, वह बदले के कार्रवाई से हो रहा है। मुझे पहले ही धमकियां मिल रही थीं कि यदि आप महाराष्ट्र की सरकार गिराने में सहयोग नहीं करोगे तो फिर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई होगी।' साथ ही साथ ही संजय राउत ने कहा कि 'हम डरने वाले नहीं हैं, चाहे हमें गोली मार दो। प्रॉपर्टी जब्त कर लो या फिर जेल भेज दो। संजय राउत बालासाहेब ठाकरे का चेला है, चुप नहीं बैठेगा और आप लोगों की पोल खोलता रहेगा। दो सालों से कार्रवाई चल रही है लेकिन मैं चुप नहीं बैठा। अब जिसे फुदकना है, फुदकता रहे, नाचता रहे। आने वाले दिनों में पता चल जाएगा कि अखिल सच क्या है।'

संजय राउत की 11 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार 5 अप्रैल को शिवसेना के सांसद संजय राउत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके फ्लैट और प्लॉट कुर्क कर लिए थे। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि उसने 1034 करोड़ रुपए के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना की जो संपत्ति कुर्क की गई है, उसकी कुल कीमत 11 करोड़ रुपए के करीब है।

Next Story

विविध