Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Maharashtra : राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के खिलाफ SC पहुंची उद्धव सरकार, संविधान की उड़ाई जा रही है धज्जियां - Sanjay Raut

Janjwar Desk
29 Jun 2022 10:36 AM IST
सोशल मीडिया पर हो रही टू फिंगर टेस्ट पर एससी के फैसले की तारीफ, अभिषेक मनु सिंघवी बोले - यह सबसे घटिया और पितृसत्तात्मक प्रथा
x

सोशल मीडिया पर हो रही टू फिंगर टेस्ट पर एससी के फैसले की तारीफ, अभिषेक मनु सिंघवी बोले - यह सबसे घटिया और पितृसत्तात्मक प्रथा

Maharashtra : शिवसेना ने राज्यपाल के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।

Maharashtra : महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ( Uddhav Government ) के भविष्य को लेकर जारी खींचतान के बीच बुधवार सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ( Governor Bhagat Singh Koshyari ) ने उद्धव सरकार से गुरुवार को विधानसभा ( Maharashtra Legislative Assembly ) में बहुमत साबित करने को कहा है। राज्यपाल के इस आदेश के बाद से महाराष्ट्र में राजनीति पहले से ज्यादा गरमा गई है। शिवसेना ( Shiv Sena ) ने राज्यपाल के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ( Supreme court ) में चुनौती दी है। दूसरी तरफ राज्यपाल के आदेश के बाद से सियासी बैठकों का सिलसिला भी जारी है।

5 बजे होगी सुनवाई

राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के खिलाफ उद्धव सरकार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार शाम पांच बजे सुनवाई होगी।

शिवसेना ( Shiv Sena ) के इस रुख से साफ है कि महाराष्ट्र ( Maharashtra News ) में जारी सियासी संकट ( Maharashtra Political Crisisi ) का मसला अभी कुछ दिन और आगे खिच सकता है। हालांकि, शिवसेना की ओर से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के आदेश को चुनौती देने के बाद गुरुवार को फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं, यह अब सुप्रीम कोर्ट ( Supreme court ) के रुख पर निर्भर करेगा। फिलहाल, शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट से इस मसले पर जल्द सुनवाई की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट दखल दे

श्विसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ( Sanjay Raut ) ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट ( Floor ) को उद्धव सरकार ( Uddhav Government ) सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हम सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। महाराष्ट्र में संविधान की घज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रदेश में गैर कानूनी तरीके से आदेश पारित किए जा रहे हैं। हम फ्लोर टेस्ट को चुनौती देंगे। केंद्र द्वारा गलत तरीके से सरकार गिराने को कोशिश के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। संजय राउत ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को दखल देने की जरूरत है।

कल विधानसभा में बहुमत साबित करे उद्धव सरकार

इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव सरकार को विधानसभा में गुरुवार को बहुमत साबित करने का आदेश दिया था। यानि महाराष्ट्र विधानसभा में कल फ्लोर टेस्ट करना होगा। इसी के साथ एमवीए सरकार सत्ता में बनी रहेगी या बाहर हो जाएगी, ये भी तय हो जाएगा। ये भी स्पष्ट हो जाएगा कि आगे किसकी सरकार बनेगी। दरअसल, मंगलवार को भाजपा और कुछ निर्दलीय विधायकों ने फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई थी। उसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार को सुबह 11 से पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया पूरा कराने का आदेश उद्धव सरकार को दिया है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि प्रदेश की राजनीतिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। शिवसेना के 39 विधायक पहले ही महा विकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होने की बात कह चुके हैं। 7 निर्दलीय विधायकों ने भी पत्र लिखकर उद्धव सरकार से समर्थन वापस लेने की बात कही है। उसके बाद राज्यपाल कोश्यारी ने सीएम उद्धव ठाकरे को विधानसभा में गुरुवार सुबह 11 बजे बहुमत साबित करने को कहा है।

Next Story

विविध