Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

माहौल बनाने के लिए छठ घाट पर अधिकारियों को डांट रहे थे भाजपा सांसद, स्थानीय युवक ने सच बोलकर ऐसे पलटा BJP नेताओं का सारा खेल

Janjwar Desk
29 Oct 2022 2:33 PM IST
माहौल बनाने के लिए छठ घाट पर अधिकारियों को डांट रहे थे भाजपा सांसद, स्थानीय युवक ने सच बोलकर ऐसे पलटा BJP नेताओं का सारा खेल
x

माहौल बनाने के लिए छठ घाट पर अधिकारियों को डांट रहे थे भाजपा सांसद, स्थानीय युवक ने सच बोलकर ऐसे पलटा BJP नेताओं का सारा खेल

Delhi News : बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ माहौल बनाने तो पहुंचे लेकिन उनका यह काम बनते बनते बिगड़ गया जब पूर्वांचल के ही एक स्थानीय युवक ने उन्हें उनके ही अंदाज में जवाब दे डाला...

Delhi News : दिल्ली में एमसीडी चुनाव सिर पर है और ऐसे में छठ का त्यौहार चल रहा है। राजनीतिक पार्टियां लोगों को धर्म के नाम पर जाती हैं और उनसे वोट मांगती हैं। ऐसे में छठ के तोहार से बड़ा हथियार किया ही होगा? दिल्ली में पूर्वांचली वोटों पर नजर गड़ाए राजनीतिक पार्टियों को पूर्वांचल के लोग छठ के समय सबसे ज्यादा याद आते हैं, क्योंकि छठ पूजा घाट इस समय पार्टियों के सियासी मंच बन जाते हैं। ऐसे ही एक छठ पूजा घाट का मुआयना करने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा घाट पर पहुंचे और माहौल बनाने के लिए यमुना में केमिकल छिड़काव पर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी पर भड़क गए और उसे अभद्र शब्दों में बहुत बुरा भला कहने लगे। यहां तक कि प्रवेश वर्मा ने गाली गलौच का भी प्रयोग किया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ माहौल बनाने तो पहुंचे लेकिन उनका यह काम बनते बनते बिगड़ गया जब पूर्वांचल के ही एक स्थानीय युवक ने उन्हें उनके ही अंदाज में जवाब दे डाला।

छठ पर पूर्वांचलियों को रिझाने में लगे BJP नेता

दिल्ली में एमसीडी चुनाव सिर पर है और ऐसे में छठ का त्यौहार चल रहा है। राजनीतिक पार्टियां लोगों को धर्म के नाम पर रिझाती हैं और उनसे वोट मांगती हैं। ऐसे में छठ के तोहार से बड़ा हथियार किया ही होगा? दिल्ली में पूर्वांचली वोटों पर नजर गड़ाए राजनीतिक पार्टियों को पूर्वांचल के लोग छठ के समय सबसे ज्यादा याद आते हैं, क्योंकि छठ पूजा घाट इस समय पार्टियों के सियासी मंच बन जाते हैं।

प्रवेश वर्मा ने अधिकारीयों से की अभद्रता

ऐसे ही एक छठ पूजा घाट का मुआयना करने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा घाट पर पहुंचे और माहौल बनाने के लिए यमुना में केमिकल छिड़काव पर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी पर भड़क गए और उसे अभद्र शब्दों में बहुत बुरा भला कहने लगे। यहां तक कि प्रवेश वर्मा ने गाली गलौच का भी प्रयोग किया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ माहौल बनाने तो पहुंचे लेकिन उनका यह काम बनते-बनते बिगड़ गया, जब पूर्वांचल के ही एक स्थानीय युवक ने उन्हें उनके ही अंदाज में जवाब दे डाला।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए अभद्र प्रवेश वर्मा

दरअसल बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा दिल्ली में यमुना नदी के कालिंदी कुंज घाट का निरीक्षण करने पहुंचे और देखा कि दिल्ली सरकार की ओर से यमुना में एंटीफोमिंग एजेंट का इस्तेमाल हो रहा है तो इस पर उन्होंने अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुना दी। प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों से बात करते वक्त अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि 'ये केमिकल तेरे सिर पर डाल दूं... तू डुबकी लगा कर दिखा।'

युवक ने दिया नेतागिरी ना करने का सबक

प्रवेश वर्मा का अधिकारियों से अभद्रता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके साथ ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्थानीय युवक ने सांसद को ही नेतागिरी ना करने का सबक दे दिया और सांसद प्रवेश वर्मा से पूछ लिया कि जिस केमिकल का छिड़काव हो रहा है, उसका नाम क्या है ? आपको पता है ? अगर अधिकारी केमिकल का छिड़काव करवा रहे हैं तो वह अनपढ़ नहीं होंगे। आप लोग सिर्फ नेतागिरी करने आ जाते हैं, इससे पहले आप कहां थे ?

प्रवेश वर्मा को दिया उन्हीं के अंदाज में जवाब

युवक सांसद प्रवेश वर्मा से सवाल करता है कि 'अभी तक आप कहां थे ? आप जिस व्यक्ति को डांट रहे हैं, वह पूरा दिन खड़े होकर यमुना में छिड़काव करवा रहे हैं। मैं जानता हूं। मैं हर शनिवार और रविवार यहां सफाई करने के लिए आता हूं। मेरी एक टीम है।' इस पर सांसद कहते हैं कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता यहां साफ-सफाई के लिए नहीं आते हैं क्या ? तो जवाब में युवक कहता है कि 'यहां किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता साफ सफाई के लिए नहीं आता है। मैं रोज यहां आता हूं। आप आज यहां पर आए हो। इसका वीडियो हम आपको दिखा सकते हैं।'

बस यमुना साफ होने से मतलब

बीजेपी सांसद सवाल करते हैं कि 'आप क्या चाह रहे हैं कि यमुना जी ऐसी ही गंदी रहे।' इस पर वहां मौजूद युवक कहता है कि 'हम चाह रहे हैं कि यमुना जी साफ हो जाए लेकिन प्राकृतिक तरीके से साफ हो। कोई भी पार्टी करें, हमें उस से मतलब नहीं है। बस यमुना साफ होनी चाहिए।'

बीजेपी नेताओं से युवक ने पूछा केमिकल का नाम

वही मौजूद एक बीजेपी नेता युवक से पूछता है कि क्या केमिकल से अपना साफ हो जाएगी तो इस पर युवक जवाब देते हुए कहता है कि 'अगर केमिकल से ठीक नहीं होगा तो किससे होगा, आप ही बता दीजिए ? आपको पता है कि इस यमुना में किस केमिकल का छिड़काव हो रहा है, उसका नाम क्या है ? जो आदमी केमिकल का इस्तेमाल कर रहा है, वह पढ़ लिख कर इतनी ऊंची पोस्ट पर बैठा है। नेता बनने से और नेतागिरी करने से काम नहीं चलता है।' इस पर बीजेपी नेताओं की बोलती बंद हो गई और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और उनके बीजेपी नेताओं का माहौल बनाने का खेल उल्टा ही पड़ गया।

Next Story

विविध