Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

स्वर्ण मंदिर में हत्या: बेअदबी की कोशिश के आरोपी की पीट-पीट कर मार डाला, Watch Video

Janjwar Desk
18 Dec 2021 11:26 PM IST
Man Lynched By Mob At Golden Temple In Amritsar-cctv-video-Watch Video
x

स्वर्ण मंदिर में हत्या: बेअदबी की कोशिश के आरोपी की पीट-पीट कर हत्या, Watch Video

Man Lynched By Mob At Golden Temple In Amritsar: अमृतसर (Amritsar) के स्वर्ण मंदिर के पवित्र स्थल में गुरुग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib in the holy site) की बेअदबी की कोशिश का मामला सामने आया है.

Man Lynched By Mob At Golden Temple In Amritsar: अमृतसर (Amritsar) के स्वर्ण मंदिर के पवित्र स्थल में गुरुग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib in the holy site) की बेअदबी की कोशिश का मामला सामने आया है. अमृतसर में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पवित्र स्थल में घुसे एक शख्स को पीट-पीटकर मार दिया गया. बता दें कि दरबार साहिब (Darbar Sahib) में जिस जगह शख्स घुसा वहां पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश है. यहीं संगत माथा भी टेकती है. पीतल का जंगला फांदकर स्वर्ण मंदिर के इस हिस्से में शख्स घुस आया था. इस घटना के बाद SGPC के सदस्यों ने शख्स को पकड़कर उसे काबू कर लिया, जिसके बाद उसको पीट-पीटकर मार दिया गया. आरोपी शख्स पवित्र ग्रंथ तक नहीं पहुंच पाया.

दरबार साहिब में जिस जगह शख्स घुसा वहां पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश है। यहीं संगत माथा भी टेकती है। पीतल का जंगला फांदकर स्वर्ण मंदिर के इस हिस्से में शख्स घुस आया था।


बेअदबी की घटना के बाद एसजीपीसी के सेवादारों ने शख्स को पकड़कर उसे काबू कर लिया, जिसके बाद उसको पीट-पीटकर मार दिया गया। आरोपी शख्स पवित्र ग्रंथ तक नहीं पहुंच पाया। गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने रखी तलवार को पकड़ने की कोशिश की। इसी बीच भीड़ ने युवक को पकड़ कर पीट दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल के मुताबिक आज एक 24-25 वर्षीय व्यक्ति (स्वर्ण मंदिर) के अंदर घुस गया, जहां पवित्र ग्रंथ (गुरु ग्रंथ साहिब) रखा गया है। उसने तलवार से उसे अपवित्र करने की कोशिश की. संगत के लोगों द्वारा उसे वहां से निकाला गया था। इस दौरान मारपीट में उसकी मौत हो गई। एसजीपीसी के कार्यकारी सदस्य भाई गुरप्रीत सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया पर कहा, 'श्री अमृतसर साहिब में दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करता हूं, पंजाब सरकार को तुरंत जांच करनी चाहिए।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध