MCD Election 2022: थम गया प्रचार का शोर, अब 4 दिसंबर को मतदाता करेंगे 1349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
Gujrat Election 2022 Phase 2: वोट डालकर AAP के CM प्रत्याशी ने किया बड़ा दावा, कहा- 103 प्लस होंगी सीट
MCD Election 2022: दिल्ली के एमसीडी का चुनावी प्रचार आखिरकार आज शाम 6 बजे थम गया. नगर निगम के सभी 250 वार्डों पर 4 दिसंबर रविवार को मतदान है, जहां पर 1349 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. एमसीडी में बीजेपी पिछले 15 साल से सत्ता में है और इस बार भी वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से इस बार नगर निगम से भी बीजेपी को बाहर करने की कोशिश की जा रही है. उधर कांग्रेस भी दबे पांव अपने बिखरे वोटबैंक को एकजुट करने के लिए मैदान में उतरी है.
आखिरी दिन झोंकी ताकत
बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के चलते मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. चुनाव प्रचार के अंतिम सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. बीजेपी की ओर से दिग्गजों की पूरी फौज चुनावी प्रचार में उतरी थी, तो वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से केजरीवाल ने खुद मोर्चा संभाला हुआ था. प्रचार के अंतिम दिन केजरीवाल ने दिल्ली की योगशाला के योग गुरुओं से मुलाकात करके इस एमसीडी में उनकी सेहत दुरुस्त करने का काम किया.
कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 382 निर्दलीय हैं. इनमें 250 वार्डों में 709 महिला उम्मीदवार और 640 पुरुष उम्मीदवार पार्षद पद के लिए मैदान में हैं. बीजेपी, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. एमसीडी में वैसे भी 50 प्रतिशत या 125 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. आप और बीजेपी ने सभी 250 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं कांग्रेस के 3 उम्मीदवारों के नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द कर दिए गए.
बसपा-ओवैसी को भी बड़ी उम्मीदें
मायावती और ओवैसी ने भी इस चुनाव में अपने प्रत्याशियों को उतारा है. दलितो वोटरों के सहारे बसपा तो मुसलमान वोटरों से ओवैसी बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. बसपा ने 174 सीटों पर तो AIMIM ने 15 सीटों प्रत्याशी उतारे हैं. पूर्वांचल के भोजपुरी भाषी वोटरों को लुभाने के लिए बिहार के दल भी मैदान में हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दल जेडीयू ने 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने चार, एनसीपी ने 29 और सपा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं.