Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Mehsana News: मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने पर व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या के आरोप में 6 लोग गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा विवाद?

Janjwar Desk
7 May 2022 8:23 AM IST
Mehsana News: मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने पर व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या के आरोप में 6 लोग गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा विवाद?
x
Mehsana News: देश के कई राज्यों में जहां लाउडस्पीकर (Loudspeaker) को लेकर वाद-विवाद सामने आ रहे हैं तो वहीं गुजरात (Gujarat) में एक ऐसी घटना घटी की उसने एक शख्स की जान ही ले ली।

Mehsana News: देश के कई राज्यों में जहां लाउडस्पीकर (Loudspeaker) को लेकर वाद-विवाद सामने आ रहे हैं तो वहीं गुजरात (Gujarat) में एक ऐसी घटना घटी की उसने एक शख्स की जान ही ले ली। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 3 मई को एक मंदिर (Temple) में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने पर शख्स को मार दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में मेहसाणा जिले के मुदरदा गांव में एक मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने पर 40 साल के एक शख्स की कथित तौर पर लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। कहा जा रहा है कि ये शख्स इन्हीं के समुदाय का था। पुलिस का कहना है कि 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी पर आईपीसी की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। सभी पर हत्या, दंगा, मारपीट का आरोप लगाया गया है। लगाया गया।

मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने के आरोप में शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि जसवंतजी ठाकोर की मेहसाणा तालुका में उनके घर के पास बने एक छोटे से माताजी मंदिर में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए पीटे जाने से मौत हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान मौत की पुष्टि हुई। बीती 3 मई को यह घटना घटी थी। पुलिस के हवाले से बताया कि जशवंतजी ठाकोर नाम की पीड़िता दिहाड़ी मजदूर थी।

पूरी घटना 3 मई की शाम की है। जब अजीत ठाकोर ने अपने छोटे भाई जसवंत ठाकोर के साथ मुदरदा के ठाकोर वास में मेलदी माता मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों भाई पूजा के बाद मंदिर में लाउडस्पीकर से भजन बजाने लगे। इसको लेकर मोहल्ले के सदाजी ठाकोर लाउडस्पीकर सुनकर बाहर आए और पूछा कि लाउडस्पीकर पर गाने क्यों बजाए जा रहे हैं। जवाब में अजीत ने कहा कि देवी की पूजा के बाद भजन बजाए जा रहे हैं। इसी बात को लेकर बहस हो गई।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध