युवा आंदोलनकारी विश्वम्भर ओझा की याद में देवरिया में हुआ स्मृति सभा का आयोजन
(वक्ताओं ने कहा कि कामरेड विश्वंभर का सपना मजदूर किसान पक्षधर सचमुच के लोकतांत्रिक व्यवस्था के निर्माण का था)
देवरिया। मजदूर किसान एकता मंच के तत्वावधान में महात्मा बुद्ध पब्लिक स्कूल, मुसैला तिराहे के प्रांगण में कामरेड विश्वंभर ओझा स्मृति सभा के जरिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण करने के बाद दो मिनट का मौन रखा गया।
वक्ताओं ने कहा कि कामरेड विश्वंभर का सपना मजदूर किसान पक्षधर सचमुच के लोकतांत्रिक व्यवस्था के निर्माण का था। उनके सपनों को जन एकजुटता के जरिए संघर्ष से ही पूरा होगा। मौजूदा व्यवस्थाजनिज चौपट स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए भी हमको सबको मिलकर आवाज उठाने की जरूरत है।
इस मौके पर पूर्व प्राचार्य असीम सत्यदेव बाबूराम शर्मा, डा.चतुरानन ओझा,डाक्टर दूधनाथ, पूनम ओझा, नित्यानंद तिवारी,जुनाब अली, जगदीश प्रसाद पाण्डेय, एडवोकेट उद्भव मिश्रा, अजय राय, शिवनंदन, पत्रकार मनोज सिंह, सुजीत, बिंदा सोना, अनिता, चंद्रावती, चंद्रकेतु, मनोज मिश्र, मनोज मल्ल, मनोज भारती, बैजनाथ मिश्र, राजाराम चौधरी, बृजेश कुशवाहा, चक्रपाणि ओझा,प्रवीण चतुर्वेदी, हरेंद्र मल्ल,आमोद राय,मेराज, संदीप, विकास, धर्मेन्द्र आजाद, मुन्ना, राम केवल, राजेश दीक्षित आदि उपस्थित थे। संचालन राजेश ने किया।