Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

MLA Baljinder Kaur: आप विधायक बलजिंदर कौर के साथ घरेलू हिंसा, पति ने सरेआम पीटा, देखें Video

Janjwar Desk
2 Sept 2022 10:05 AM IST
MLA Baljinder Kaur: आप विधायक बलजिंदर कौर के साथ घरेलू हिंसा, पति ने सरेआम पीटा, देखें Video
x

MLA Baljinder Kaur: आप विधायक बलजिंदर कौर के साथ घरेलू हिंसा, पति ने सरेआम पीटा, देखें Video

Punjab AAP MLA Baljinder Kaur Slapped Viral Video: पंजाब के तलवंडी साबो से आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक बलजिंदर कौर (MLA Baljinder Kaur) घरेलू हिंसा का शिकार हो गई. उन्हें उनके पति सुखराज बल ने सरेआम थप्पड़ जड़ दिया.

Punjab AAP MLA Baljinder Kaur Slapped Viral Video: पंजाब के तलवंडी साबो से आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक बलजिंदर कौर (MLA Baljinder Kaur) घरेलू हिंसा का शिकार हो गई. उन्हें उनके पति सुखराज बल ने सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. ये घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में भी कैद हो गई. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो 2 महीने पहले का बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार बलजिंदर कौर का अपने पति सुखराज सिंह बल के साथ विवाद चल रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये विवाद भी इसी कारण से चल रहा है.

जानकारी के अनुसार ये वीडियो 10 जुलाई का बताया जा रहा है. वीडियो में तलवंडी से दो बार की विधायक बलजिंदर कौर को अपने पति सुखराज के साथ बहस करते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में अचानक सुखराज उठता है और अपनी विधायक पत्नी को थप्पड़ जड़ देता है. वीडियो में दिखाया गया है कि जोड़े के पास खड़े कुछ लोग हस्तक्षेप करते हैं और सिंह को धक्का देते हैं. टिप्पणी के लिए बलजिंदर कौर से संपर्क नहीं हो सका. आप विधायक की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

इस बीच पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है और इस घटना का स्वत: संज्ञान लेंगी. विधायक बलजिंदर कौर ने फरवरी 2019 में माझा क्षेत्र के लिए आप की युवा शाखा के संयोजक सिंह से शादी की थी. उन्होंने वर्ष 2009 में पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला से एम. फिल किया. राजनीति में आने से पहले वह फतेहगढ़ साहिब में माता गुजरी कॉलेज में अंग्रेजी की प्रोफेसर थीं.

Next Story

विविध