Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Nashik News: मुस्लिम धर्मगुरु की हत्या, 35 साल के 'सूफी बाबा' को सिर में मारी गई गोली, जानिए पूरा मामला

Janjwar Desk
6 July 2022 8:34 AM IST
Nashik News: मुस्लिम धर्मगुरु की हत्या, 35 साल के सूफी बाबा को सिर में मारी गई गोली, जानिए पूरा मामला
x
Nashik News: नासिक: महाराष्ट्र में नासिक जिले के येवला कस्बे में अफगानिस्तान से ताल्लुक रखने वाले 35 साल के मुस्लिम आध्यात्मिक गुरू की मंगलवार को चार अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि इस हत्या की वजह का पता अभी तक नहीं चल सका है।

Nashik News: नासिक: महाराष्ट्र में नासिक जिले के येवला कस्बे में अफगानिस्तान से ताल्लुक रखने वाले 35 साल के मुस्लिम आध्यात्मिक गुरू की मंगलवार को चार अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि इस हत्या की वजह का पता अभी तक नहीं चल सका है।

यह घटना मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर येवला कस्बे के एमआईडीसी इलाके में घटी। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतक की पहचान ख्वाजा सैयद चिश्ती के तौर पर की गयी है जिन्हें येवला में सूफी बाबा के नाम से जाना जाता था। पुलिस के अनुसार हमलावर सूफी बाबा की हत्या करने के बाद उनकी एसयूवी गाड़ी लेकर मौके से भाग गये।

पुलिस के अनुसार हमलावरों ने सूफी बाबा के सिर में गोली माली थी। इस वजह से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। योओला पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने मौके से एक गाड़ी को भी बरामद किया है।

हाल में महाराष्ट्र के सांगली में दो भाइयों के परिवार के नौ सदस्यों की मौत का मामला सामने आया था। इस मामले की जांच में उजागर हुआ है कि उन्हें एक तांत्रिक और उसके ड्राइवर ने कथित तौर पर जहर देकर मार डाला। इससे पहले पुलिस पूरे मामले को सामूहिक आत्महत्या के एंगल से देख रही थी।

वहीं, महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या का मामला भी सुर्खियों में है। इस मामले में जांच अब राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रही है और 8 में से सात आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।

गौरतलब है कि 21 जून को तीन लोगों ने कथित तौर पर चाकू से उमेश कोल्हे पर हमला किया था। उमेश की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर नुपुर शर्मा का समर्थन किया था, जिन्होंने टीवी पर एक बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

Next Story

विविध