छत्तीसगढ के सुकमा में नक्सली हमला, सीआरपीएफ अधिकारी शहीद, 10 जवान घायल
जनज्वार। छत्तीसगढ के सुकमा जिले में शनिवार की रात नक्सलियों द्वारा किए गए आइइडी ब्लास्ट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट रैंक के एक अधिकारी शहीद हो गए, जबकि 10 जवान घायल हो गए। नक्सलियों ने आइइडी ब्लास्ट उस वक्त किया जब सुरक्षा बल एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। घटना 28 नवंबर की रात करीब 8.30 बजे अरबराज मेट्टा पहाड़ियों के पास घटी है।
चिंतलनार, बुरकापाल और चिंतागुफा बेस कैंप के कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी के जवानों की संयुक्त टीम नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी, उसी समय नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाया।
Total 10 personnel were injured & one died in an IED blast in Sukma, Chhattisgarh last night.
— ANI (@ANI) November 29, 2020
8 injured personnel were heli lifted to Raipur in the midnight for further treatment. Two injured are being treated at CRPF Hospital, Chintalnar: CRPF
घटना के बाद अत्यधिक घायल आठ जवानों को इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया, जिसमें असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव की मौत हो गई। शहीए नितिन भालेराव महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले थे। दो घायल जवानों को इलाज के चिंतलनार के सीआरपीएफ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रायपुर में इलाजरत शेष सात जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गई है और उनका इलाच चल रहा है।