Neemuch News: बुजुर्ग को मुस्लिम समझकर मरते दम तक पीटा, हो गई मौत, BJP की पूर्व पार्षद के पति पर आरोप
Neemuch News: बुजुर्ग को मुस्लिम समझकर मरते दम तक पीटा, हो गई मौत, BJP की पूर्व पार्षद के पति पर आरोप
Neemuch News: नीमच: नीमच में हैवानियत की घटना सामने आई है जिसमें भाजपा पूर्व पार्षद पति दिनेश कुशवाह एक बुजुर्ग व्यक्ति की केवल मुसलमान होने के शक में पिटाई करता दिख रहा है और बुजुर्ग से आधार कार्ड दिखाने की मांग कर रहा है।
नीमच के मनासा में सिरसी, तहसील जावरा, जिला रतलाम के निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग भंवर लाल जैन की मुसलमान होने के शक में पीट पीट कर हत्या कर दी गई, इस घटना में मुख्य आरोपी पूर्व पार्षद भाजपा नेत्री का पति दिनेश कुशवाह को बनाया गया है और आईपीसी की धारा 302 सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मृतक के बड़े भाई राजेश जैन ने बताया कि मृतक भंवर लाल जैन बचपन से ही मंदबुद्धि थे, 15 मई को पूरे परिवार के साथ चित्तौड़गढ़ राजस्थान देवता पूजने के लिए गए थे. 16 मई को देर शाम 5 बजे के करीब वे लापता हो गए थे, जिनकी गुमशुदगी का मामला चित्तौड़गढ़ थाने में भी दर्ज करवाया गया है।
MP : मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो, मानसिक रोगी को विशेष समुदाय के होने के शक में पीटा
— News24 (@news24tvchannel) May 21, 2022
◆अगले दिन बुजुर्ग की मौत, नीमच पुलिस ने किया हत्या का प्रकरण दर्ज @JournalistVipin pic.twitter.com/zsc31ly95B
थाना प्रभारी के.एल. दांगी ने बताया कि "एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में जो शख्स पिटाई करते दिख रहा है उसकी पहचान की कोशिश की जा रही थी, वीडियो में जो शख्स बुजुर्ग को मार रहा है वो दिनेश कुशवाहा की तरह दिख रहा था. शुरुआती जांच के आधार पर दिनेश के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है, मृतक भंवरलाल के परिजन को शव सौंप दिया गया है. मामला भी दर्ज है, जल्द इस मामले में कार्रवाई होगी"
प्रश्न इस बात का है कि क्या राज्य सरकार पूर्व पार्षद के घर पर बुलडोजर चलाएगी क्योंकि मध्यप्रदेश में सांप्रदायिक तनाव और आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, कुछ दिनों पहले सिवनी में बजरंग दल के लोगों ने गौ हत्या के शक में दो आदिवासी युवकों की पीट पीट कर हत्या कर दी थी, जिसका आदिवासी संगठनों ने भारी विरोध किया था।
मध्यप्रदेश सरकार ने जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए कानून बनाया, राज्यसरकार को भीड़ द्वारा हत्या को रोकने के लिए एंटी मॉब लिंचिंग कानून बनाना चाहिए जैसा कि झारखंड सरकार ने बनाया। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, देश संविधान से चलता है और भारतीय संविधान सबको समानता का अधिकार देता है ऐसे में किसी व्यक्ति की केवल मुसलमान होने के शक में हत्या कर देना इससे शर्मनाक कुछ नही हो सकता, आज देश किस दिशा में जा रहा हैं ये एक नागरिक के रूप में सोचने की बात है।