Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Noida News : गन्ने का जूस बेचने वाले गरीब पर चला बाबा का बुलडोजर, भड़के यूजर्स ने CM योगी पर बोला हमला, सपा ने भी कसा तंज

Janjwar Desk
24 March 2022 1:52 PM IST
Noida News : गन्ने का जूस बेचने वाले गरीब पर चला बाबा का बुलडोजर, भड़के यूजर्स ने CM योगी पर बोला हमला, सपा ने भी कसा तंज
x

(गन्ने का जूस बेचने वाले गरीब पर चला बाबा का बुलडोजर)

Noida News : वायरल वीडियो में नोएडा के कुछ अधिकारी गन्ने का जूस बेचने वाले गरीब सतीश गुर्जर के गन्ने की मशीन बुलडोजर से उठा ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, माफियाओं पर बुलडोजर चलाने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला बुलडोजर माफिया पर नहीं बल्कि एक गरीब पर चला है...

Noida News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में घटित एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नोएडा के कुछ अधिकारी गन्ने का जूस बेचने वाले गरीब सतीश गुर्जर के गन्ने की मशीन बुलडोजर से उठा ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। माफियाओं पर बुलडोजर चलाने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला बुलडोजर माफिया पर नहीं बल्कि एक गरीब पर चला है।

गिड़गिड़ाता रहा गरीब, अधिकारीयों ने एक नहीं सुनी

बता दें कि गन्ने का जूस बेचने वाला दुकानदार सतीश गुर्जर एक गरीब है, जो मेहनत से गन्ने का जूस बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। दुकानदार सतीश गुर्जर अधिकारीयों से बहुत बार विनती करता है कि वे उसकी मशीन ना ले जाए, उसकी मशीन छोड़ दी जाए क्योंकि इसी से वह अपने परिवार का खर्चा चलाता है। वह गिड़गिड़ाता रहा, रोता रहा लेकिन अधिकारीयों ने गरीब की एक न सुनी और उसकी मशीन उठा ले गए। सोशल मीडिया पर गरीब के ऊपर हुए जुल्म का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिस वीडियो को कई लोग शेयर कर रहे है और यूजर्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कस रहे है। बता दें कि इस वीडियो को वीडियो कापड़ी ने भी साझा किया है। साथ ही समाजवादी पार्टी ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है।

विनोद कापड़ी ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को फिल्म मेकर विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) ने शेयर करते हुए लिखा है कि 'ये ह्रदयविदारक है।अभी-अभी हुआ है। बाबा का पहला बुलडोजर गरीब पर ही क्यों योगी आदित्यनाथ जी। 400 रुपए रोज दिहाड़ी कमाने वाले सतीश गुर्जर नोएडा के अफसरों के सामने रोते रहे पर इस देश में गरीब की कौन सुनता है। कम से कम उनकी मशीन तो नहीं तोड़ते। कुछ कीजिए मुख्यमंत्री जी।

इसके साथ ही उन्होंने गन्ने के दुकानदार की मदद करने के लिए लोगों से अपील भी की।

समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरा

बता दें कि इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया। समाजवादी पार्टी ने कहा है कि 'नोएडा में गन्ने का जूस बेचकर पेट पालने वाले पर बुलडोजर चला कर भाजपा सरकार के सिपहसालारों ने पूरे परिवार को सड़क पर ला दिया। ना जाने इनसे सरकार को कौन सा खतरा रहा होगा। भाजपा एक बार फिर सत्ता हाथ आते ही गरीबों पर ही कहर बरपा रही है।

वहीं पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'सतीश गुर्जर की गन्ना के जूस की मशीन पर योगी का बुलडोज़र चल रहा है। ये बुलडोजर लखीमपुर खीरी के हत्यारे के घर पर चलाने की औक़ात नहीं है इसलिए गरीबों पर चला लेते हैं। विनोद कापड़ी जी इनकी नई मशीन के लिए 10 हजार की मदद कर रहे हैं। आप भी कर सकते हैं|

पत्रकार आदेश रावल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'सतीश गुर्जर ने दो वक्त की रोटी कमाने के लिए 80000 रुपए में गन्ने के रस की मशीन खरीदी थी। मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत को योगी जी का बुलडोजर कुचल रहा है।'सतीश गुर्जर ने दो वक्त की रोटी कमाने के लिए 80000 ₹ में गन्ने के रस की मशीन ख़रीदी थी। मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत को योगी जी का बुलडोज़र कुचल रहा है।

कई यूजर्स ने लिखा है कि ये बुलडोजर 'आत्मनिर्भर' पर चला है| इसके साथ ही कई यूजर्स लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमलावर है|

Next Story

विविध