Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

पालघर मामला : पंद्रह दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए 32 आरोपी

Janjwar Desk
22 Oct 2020 9:41 PM IST
पालघर मामला : पंद्रह दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए 32 आरोपी
x
पालघर मामले में सीआईडी ने 208 नए आरोपी को नामजद किया और इनमें से 50 को गिरफ्तार किया है। इसके बाद मामले में कुल आरोपियों की संख्या बढ़कर 366 हो गई, जिसमें से 11 नाबालिग हैं.......

पालघर। महाराष्ट्र के दहानू की एक अदालत ने गुरुवार को पालघर तिहरे हत्याकांड मामले में 32 आरोपियों को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एक वकील ने यह जानकारी दी। अन्य 18 आरोपियों को दहानू के न्यायिक मजिस्ट्रेट एम. वी. जवाले के समक्ष शुक्रवार को पेश किया जाएगा।

वकील अम्रुत अधिकारी ने कहा कि राज्य की सीआईडी ने इन 50 आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया था। इससे पहले दो साधु और उसके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या के इस संवेदनशील मामले में 208 लोगों को नामजद किया जा चुका है।

वहीं विशेष अभियोजक सतीश मानशिंदे ने कहा कि ठाणे कोर्ट के विशेष सत्र न्यायाधीश ने इसी मामले में 3 नवंबर तक 62 अन्य आरोपियों की जमानत याचिका को टाल दिया है।

मानशिंदे ने कोर्ट के समक्ष तीनों जांच अधिकारी के मौजूद रहने की मांग की, जिसके बाद अदालत ने 3 नवंबर तक सुनवाई को टाल दिया।

सीआईडी ने 208 नए आरोपी को नामजद किया और इनमें से 50 को गिरफ्तार किया है। इसके बाद मामले में कुल आरोपियों की संख्या बढ़कर 366 हो गई, जिसमें से 11 नाबालिग हैं।

Next Story

विविध