Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Parliament Budget Session 2022 : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के बाद संसद में हंगामा, कांग्रेस नेताओं का हल्ला बोल

Janjwar Desk
23 March 2022 9:08 AM GMT
Parliament Budget Session 2022 : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के बाद संसद में हंगामा, कांग्रेस नेताओं का हल्ला बोल
x

 पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के बाद संसद में हंगामा

Parliament Budget Session 2022 : महंगाई को लेकर कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा और लोकसभा में हंगामा भी किया, हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था...

Parliament Budget Session 2022 : संसद में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान हंगामा हो रहा है| कांग्रेस सांसद महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं| महंगाई को लेकर कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा और लोकसभा में हंगामा भी किया| हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था|

कांग्रेस सांसदों का संसद भवन में प्रदर्शन

बता दें कि कांग्रेस सांसदों ने पेट्रोल - डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ आज बुधवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया| राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की|

किसान को तंग करना बंद करो

बता दें कि कांग्रेस सांसदों ने अपने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थीं, जिन पर गैस सिलेंडर की तस्वीर थी और उसका मूल्य 1000 रुपए लिखा हुआ था| उन्होंने 'गरीब, मजदूर, किसान को तंग करना बंद करो' और 'जवाब तुमको देना होगा' के नारे भी लगाए | वहीं मल्लिकार्जुन खगड़े ने कहा कि चुनाव के बाद पेट्रोल डीजल और सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी होनी ही थी| चुनाव को लेकर इसे रोका गया था| खड़गे ने कहा है कि चुनाव खत्म होने के बाद कीमतें बढ़ा दी गई|

इससे पहले मंगलवार को भी राज्यसभा में महंगाई को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोला था| हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित भी करना पड़ा था|

कांग्रेस सांसद ने की चर्चा की मांग

बता दें कि कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने रसोई गैस और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत निलंबल का नोटिस दिया है|

पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार दूसरे दिन भी बढ़ोतरी

पेट्रोल डीजल के दाम में आज लगातार दूसरे दिन भी बढ़ोतरी हुई है। 137 दिन के विराम के बाद सरकारी तेल कंपनियों में मंगलवार को ही पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी की थी। यह आज यानी बुधवार को भी जारी रहा। आज पेट्रोल की कीमतों में जहां 80 पैसे प्रति लीटर के भारी बढ़ोतरी हुई। वहीं डीजल भी 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। दिल्ली के पेट्रोल पंप पर बुधवार को पेट्रोल की कीमत जहां 97.1 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई, वहीं डीजल भी 88.27 रुपए चला गया।

बता दें कि मुंबई में पेट्रोल 111.67 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 98.85 रुपए पर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.34 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल की कीमत 91.42 रुपए प्रति लीटर बनी हुई है। बात करें चेन्नई की तो यहां पेट्रोल का दाम 102.26 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल का दाम 92.95 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है।

Next Story

विविध