Patna Shocking News : मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पर चल रही थी महिला, हो गया यह बड़ा हादसा; वीडियो देख आप भी सन्न रह जाएंगे
Patna Shocking News : पटना सिटी (Patna City) में गुरुवार की शाम मोबाइल (Mobile) पर बात करते हुए सड़क पर चल रही एक महिला के साथ बड़ा हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि स्थानीय लोगों की मदद से महिला की जान बच गयी। आपको बता दें कि पटना सिटी के वार्ड-56 के मलिया महादेव जल्ला रोड (Malia Madev Jalla Road) पर मोबाइल पर बाते करते हुए सड़क पर चल रही महिला सड़क पर खुले एक मैनहोल के अंदर गिर गई। मोबाइल पर बात करने के दौरान महिला नमामि गंगे योजना (Namami Gange Yojna) के तहत नाला निर्माण के लिए खोले गए चैंबर को नहीं देख पायी और उसी मे जा गिरी। गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए चंद सेकेंड में महिला को गड्डे से बाहर निकाल लिया।
Who Did This ?https://t.co/BtBp3qzQvB pic.twitter.com/Mn2XBN20U5
— Babu Bhaiya (@Shahrcasm) April 22, 2022
खबरों के मुताबिक महिला को चैंबर में समाने के दौरान हल्की-फुल्की चोट आयी है। इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो घटनास्थल के पास एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। आपको बता दें कि पटना में इन दिनों नमामि गंगे योजना के तहत नाला निर्माण का कार्य जारी है। इस दौरान कई जगहों पर सड़क को खोदकर छोड़ दिया जा रहा है। ऐसे में ऐसी घटनाओं का खतरा बना रहता है।
स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बची जान
इस घटना के बाद पटना सिटी के जल्ला रोड निवासी दिव्यम ने बताया कि नाला के खुले मैनहोल में एक अज्ञात महिला के गिरने की घटना गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे की है। महिला बाजार से झोले में सामान लेकर लौट रही थी। एक हाथ में कुछ सामान और दूसरे हाथ में मोबाइल लिए महिला किसी से बात कर रही थी। इस कारण उनकी नजर खुले मैनहोल पर नहीं पड़ी और उनका अगला कदम सीधे चैंबर में चला गया। चंद सेकेंड में महिला मैनहोल के अंदर समा गयी। घटना देखते ही आसपास खड़े लोगों ने बचाने के लिए मैनहोल में अपना हाथ बढ़ाया और महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।