लगातार 15वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मोदी विपक्ष में रहते बड़े मुखर थे
नई दिल्ली, जनज्वार। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को लगातार 15वें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा. पेट्रोल के दाम जहां 35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं, वहीं डीजल कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ो'तरी की गई है.
इससे दिल्ली में डीजल के दाम 78.27 रुपये प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. इस तरह 15 दिन में डीजल के दाम 8.88 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं, वहीं इस दौरान पेट्रोल 7.97 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, अब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 78.88 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 79.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
महँगाई में आटा गीला!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 22, 2020
आज़ादी के बाद पहली बार देश में पेट्रोल व डीज़ल के दाम लगभग बराबर।
लगातार 15 दिन दाम बढ़ा डीज़ल में ₹8.88 व पेट्रोल में ₹7.97 प्रति लीटर की बढ़ौतरी।
15 दिन में देशवासियों की जेब से ₹1,10,000 करोड़ कमाए।
मोदी है तो मुमकिन है। pic.twitter.com/f76b8cO5xw
वहीं डीजल 77.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 78.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वाहन ईंधन की कीमतों में देशभर में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, स्थानीय बिक्रीकर या मूल्यवर्धित कर (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में यह बढ़ोतरी अलग-अलग होती है.
ईंधन के खुदरा मूल्य में करों का हिस्सा लगभग दो-तिहाई बैठता है. पेट्रोल के मामले में करों का हिस्सा 50.69 रुपये प्रति लीटर या 64 प्रतिशत है. इसमें 32.98 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.71 रुपये स्थानीय बिक्रीकर या वैट है.
आसमान छूती पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 31, 2018
इतिहास में सबसे ज़्यादा!
किसान,गृहस्थी,आम आदमी-सब परेशान!
पिछले दो महीनों में ही (दिल्ली में)
पेट्रोल की क़ीमतें ₹2.80/लीटर बढ़ी
डीज़ल की क़ीमतें ₹2.60/लीटर बढ़ी
मोदी जी, क्या ये हैं
अच्छे दिन? pic.twitter.com/VbiYXomxbp
वहीं डीजल के खुदरा मूल्य में करों का हिस्सा करीब 63 प्रतिशत है. यह प्रति लीटर 49.43 रुपये बैठता है. इसमें 31.83 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.60 रुपये वैट है. मुंबई में पेट्रोल का दाम बढ़कर 86.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल का 76.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
पेट्रोल कीमतें भी दो साल के उच्च स्तर पर
पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने सात जून से ईंधन कीमतों में रोजाना लागत के हिसाब से संशोधन फिर शुरू किया था. तब से यह ईंधन कीमतों में लगातार 15वीं बढ़ोतरी है. इससे पिछले 82 दिन पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने कीमतों में संशोधन रोका हुआ था. अब डीजल के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं. वहीं पेट्रोल कीमतें भी दो साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई हैं.
Petrol and diesel prices at Rs 79.56/litre (increase by Rs 0.33) and Rs 78.85/litre (increase by Rs 0.58), respectively in Delhi today. pic.twitter.com/WPdIoyajhe
— ANI (@ANI) June 22, 2020
इससे पहले 16 अक्ट्रबर, 2018 को दिल्ली में डीजल का दाम 75.69 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था. अब डीजल कीमतों ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत चार अक्टूबर, 2018 को 84 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंची थीं.