Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

PM Narendra Modi : मेरे कहने पर आपके बेटों का टिकट कटा, इसके पीछे मैं ही जिम्मेदार, BJP सांसदों से बोले PM मोदी

Janjwar Desk
15 March 2022 9:24 AM GMT
Narendra Modi :
x

file photo

PM Narendra Modi : पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पार्टी में पारिवारिक राजनीति की अनुमति नहीं होगी, अन्य पार्टियों में वंशवाद की राजनीति के खिलाफ लड़ा जाएगा...

PM Narendra Modi : भाजपा (BJP) ससदीय दल की बैठक समाप्त हो गई है| बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (Ambedkar International Center) पहुंचे थे| इस दौरान राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया| स्वागत के बाद पीएम मोदी ने अपने सांसदों को संबोधित किया|

पारिवारिक राजनीति की अनुमति नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने संबोधन में कहा कि अगर किसी भाजपा सांसद या मंत्री के बेटे या बेटी की उम्मीदवारी खारिज हुई है तो इसके पीछे मैं जिम्मेदार हूं| पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पार्टी में पारिवारिक राजनीति की अनुमति नहीं होगी, अन्य पार्टियों में वंशवाद की राजनीति के खिलाफ लड़ा जाएगा| पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां देश को खोखला कर रही हैं|

बता दें कि इससे पहले चार राज्यों में बड़ी जीत के लिए सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा (J. P. Nadda) को फूल की माला पहनाकर भी स्वागत किया| बैठक शुरू होने से पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को भी श्रद्धांजलि दी गई|

लोकतंत्र के लिए खतरनाक है वंशवाद की राजनीति

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि वंशवाद की राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है और इसके खिलाफ हमें लड़ना चाहिए| उन्होंने आगे कहा कि उनकी वजह से ही कई सांसदों के बच्चों को हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला| पीएम मोदी ने कहा कि वंशवाद की राजनीति से लड़ने के लिए भाजपा को संगठन के भीतर इस तरह की प्रथाओं पर लगाम लगानी होगी|

पीएम मोदी ने की द कश्मीर फाइल्स की तारीफ

बता दें कि अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रिलीज हुई फील द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की भी सराहना की है और सुझाव दिया है कि ऐसी फिल्में अधिक बार बनाई जानी चाहिए|

कम वोट मिलने वाली जगह पर समीक्षा करें

बैठक में मौजूद भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने बताया कि पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि वे अपने - अपने निर्वाचन क्षेत्रों में ऐसे 100 बूथों की पहचान करें, जहां भाजपा को अपेक्षाकृत कम वोट मिले और इसके पीछे के कारणों की भी पहचान करें| हालांकि उन्होंने पार्टी को समर्थन देने के लिए सांसदों को भी धन्यवाद दिया|

चार राज्यों में सीएम चयन की लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त

बता दें कि इस बीच, भाजपा ससदीय बोर्ड ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभाओं में विधायक दल के नेताओं के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों और सह- पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है, जहां भाजपा ने भारी जीत दर्ज की है| अमित शाह को जहां उत्तर प्रदेश का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, वहीं राजनाथ सिंह को उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई है| केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मणिपुर के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है जबकि किरेन रिजिजू सह पर्यवेक्षक हैं| वहीं गोवा के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है|

Next Story

विविध