Prayagraj Violence: प्रयागराज में बुलडोजर की कार्रवाई पर भड़के ओवैसी, कहा- कोर्ट में लगा दो ताला....
Prayagraj Violence: बीजेपी (BJP) की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर की गई विवादित टिप्पणी (Controversial Comment) के विरोध में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हुई हिंसा के योगी सरकार (Yogi government) लगातार मुस्लिम समुदाय के कथित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती नजर आ रही है।
रविवार को हिंसा के कथित मास्टरमाइंड कहे जाने वाले मोहम्मद जावेद (Mohammad Javed) उर्फ जावेद पंप (Javed Pump) के अवैध तीन मंजिला मकान (Illegal House) पर बुलडोजर (Bulldozer Action) चलाया गया। इस पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है।
गुजरात के कच्छ में रैली के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, 'अदालत में ताला लगा दो। न्यायाधीशों से कहो कि वे न्यायालय न आएं।' कोर्ट की क्या जरूरत है क्योंकि सीएम तय करेंगे कि दोषी कौन है? ओवैसी ने कहा कि एक समुदाय के घरों पर बुलडोजर चलाकर देश के संविधान को कमजोर किया जा रहा है। ओवैसी ने कहा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की करता हू कि कोर्ट में ताला लगा दिया जाए, क्योंकि जब सीएम तय करेंगे कि मुलजिम कौन है तो कोर्ट की क्या जरूरत?
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, 'अजय टेनी के साथ कुछ नहीं किया गया है? अजय का घर नहीं तोड़ा जाएगा बल्कि फातिमा का घर तोड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने देश के मुसलमानों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने को कहा है। उन्होंने कहा, 'भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया जाना चाहिए और शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन में कई जगहों पर हिंसा भी देखी गई, मैं हिंसा के खिलाफ हूं। न तो पुलिस और न ही जनता को हिंसा का सहारा लेना चाहिए।
बता दें कि रविवार को प्रयागराज (Prayagraj) में हिंसा मामले का मास्टरमाइंड (Mastermind) बताए जा रहे जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर में रविवार को बुलडोजर चलाया गया। अटाला इलाके में स्थित हिंसा के मुख्य आरोपी के घर को तोड़ दिया गया। 2 मंजिला इमारत को गिराने के लिए 3 जेसीबी (JCB) की मदद ली गई। 5 घंटे की मशक्कत के बाद तोड़फोड़ का काम पूरा किया गया।