Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Prophet Mohammad controversy : सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा को लगाई सख्त फटकार, कहा - 'आपकी वजह से देश का माहौल बिगड़ा'

Janjwar Desk
1 July 2022 11:25 AM IST
सोशल मीडिया पर हो रही टू फिंगर टेस्ट पर एससी के फैसले की तारीफ, अभिषेक मनु सिंघवी बोले - यह सबसे घटिया और पितृसत्तात्मक प्रथा
x

सोशल मीडिया पर हो रही टू फिंगर टेस्ट पर एससी के फैसले की तारीफ, अभिषेक मनु सिंघवी बोले - यह सबसे घटिया और पितृसत्तात्मक प्रथा

Prophet Mohammad controversy : देश की शीर्ष अदालत ने कहा है कि आपकी वजह से देश का माहौल बिगड़ा। आपने अपने बयान को लेकर माफी मांगने में काफी देर कर दी।

Prophet Mohammad controversy : पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने शुक्रवार को सुनवाई के बाद नुपुर शर्मा ( Nupur Sharma ) को सख्त फटकार ( sternly reprimanded ) लगाई है। देश की शीर्ष अदालत ने कहा है कि आपकी वजह से देश का माहौल बिगड़ा। आपने अपने बयान को लेकर माफी मांगने में काफी देर कर दी। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था। सत्ता की ताकत दिमाग पर हावी नहीं होने देना चाहिए था।

नुपुर से जुड़ी सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा ( Nupur Sharma ) से सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आप खुद को वकील कहती हैं। फिर भी ऐसा बयान क्यों दिया। दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने एफआईआर ( FIR ) पर क्या कार्रवाई की। दिल्ली पुलिस ने शायद आपके लिए रेड कार्पेट बिछा रखा है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने कहा कि नुपुर शर्मा से जुड़ी सभी केस दिल्ली ट्रांसफर किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा के मसले पद दिल्ली पुलिस की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं।

किसी को अपमानित करना मेरा इरादा नहीं था

वहीं भाजपा ( BJP ) से निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा ( Nupur Sharma ) ने अपना पक्ष रखते हुए शीर्ष अदालत ( Supreme Court ) को बताया कि मेरा किसी को अपमानित करने का इरादा नहीं था। मुझे हत्या और रेप की धमकियां मिल रही हैं। मेरी जान को खतरा है। मैंने, जान बूझकर कोई बयान नहीं दिया। मुझे उकसाया गया।

दिल्ली हाईकोर्ट जाएं, टीवी एंकर के खिलाफ क्यों नहीं हुई कार्रवाई

नुपुर शर्मा ( Nupur Sharma ) की दलील के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने कोई नरमी नहीं दिखाई। यहां तक कि नुपुर शर्मा ( Nupur Sharma ) की याचिका पर भी सुनवाई से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अपनी शिकायत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ( Delhi High Court ) में अपील करने को कहा है। वहीं बयान देने के लिए भड़काने के मामले पर शीर्ष अदालत ( Supreme Court ) ने कहा कि अगर टीवी एंकर ( TV Anchor ) ने भड़काया तो उन पर केस अभी तक क्यों नहीं हुई।

क्या है पैगंबर मोहम्मद विवाद

हाल ही में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा ( Nupur Sharma ) ने एक टीवी डिवेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयान दिया था। नुपुर के बयान के बाद देश और दुनिया में बवाल मचा था। 15 से ज्यादा मुस्लिम देशों ने भारत सरकार से सख्त नाराजगी जताई थी। उसके बाद भाजपा ने नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था। वहीं, उनको समर्थन करने के लिए दिल्ली भाजपा नेता नवीन जिंदल को बर्खास्त कर दिया। पैगंबर के खिलाफ नुपुर के बयान की वजह से कई शहरों में हिंसक घटनाएं भी हुईं। नुपुर के खिलाफ कई शहरों में मुकदमे भी दर्ज हुए। इतना ही नहीं, उन्हीं रेप और जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं। आज उसी मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने नुपुर शर्मा को सख्त फटकार लगाई है और कहा कि आप खुद को वकील बताती हैं, फिॅर इस तरह का बयान क्यों दिया?


Next Story

विविध