Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Prophet Remark Row: नूपुर शर्मा को मुंबई पुलिस ने तलब किया, 25 जून को पेश होने को कहा

Janjwar Desk
11 Jun 2022 11:26 PM IST
Prophet Remark Row: नूपुर शर्मा को मुंबई पुलिस ने तलब किया, 25 जून को पेश होने को कहा
x

Prophet Remark Row: नूपुर शर्मा को मुंबई पुलिस ने तलब किया, 25 जून को पेश होने को कहा

Prophet Remark Row: भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के सिलसिले में 25 जून को बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई पुलिस ने तलब किया है.

Prophet Remark Row: भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के सिलसिले में 25 जून को बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई पुलिस ने तलब किया है. दरअसल, एक टीवी बहस के दौरान पैगंबर के बारे में उनकी (Nupur Sharma) टिप्पणियों के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में शहर के पायधुनी पुलिस थाने में शर्मा के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. टीवी पर बहस के दौरान उनकी टिप्पणी से एक बड़ा विवाद पैदा हो गया था.

पुलिस बयान दर्ज करना चाहती है

अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले में उनका (Nupur Sharma) बयान दर्ज करना चाहती थी और उन्हें 25 जून को सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है. इससे पहले पुलिस ने संबंधित समाचार चैनल से उक्त बहस का वीडियो मांगा था.

बीजेपी ने नुपुर शर्मा को निलंबित किया

बता दें कि बीजेपी ने नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) को निलंबित कर दिया था, जबकि वैसी ही टिप्पणियों को ट्वीट करने पर एक अन्य नेता नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

क्या हैं पूरा मामला, जानिए

बता दें कि पैगम्बर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की विवादित टिप्पणी (Prophet Comment Row) को लेकर देशभर में बवाल अभी भी जारी है. बीजेपी ने नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है, इसके बाद भी एक विशेष समुदाय का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. कानपुर हिंसा के ठीक एक हफ्ते बाद जुमे की नमाज के बाद फिर बवाल हुआ.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध