Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Raj Kundra Pornography : राज कुंद्रा के पास से 119 अश्लील वीडियो मिले, 9 करोड़ में करने वाले थे सौदा

Janjwar Desk
21 Sep 2021 6:40 AM GMT
Raj Kundra Pornography : राज कुंद्रा के पास से 119 अश्लील वीडियो मिले, 9 करोड़ में करने वाले थे सौदा
x

(मुंबई क्राइम ब्रांच का खुलासा : राज कुंद्रा के पास से 119 अश्लील वीडियो मिले हैं) File pic.

Raj Kundra Pornography case: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को बिजनसमैन राज कुंद्रा के मोबाइल, लैपटॉप और एक हार्ड डिस्क से 119 अश्लील वीडियो मिले, वह इन वीडियो को 9 करोड़ रुपये में बेचने की योजना बना रहे थे..

Raj Kundra Pornography case (जनज्वार): अश्लील फिल्मे (Dirty films) बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा (Raj Kundra ) को सोमवार को जमानत मिल गई है, जिसके बाद आज वह रिहा होने वाले हैं। इस बीच राज कुंद्रा को लेकर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Mumbai Police Crime branch) ने खुलासा किया है कि राज कुंद्रा के पास से उन्हें 119 अश्लील वीडियो मिले हैं जिन्हें वह 9 करोड़ रुपये में बेचने वाले थे।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कहा कि जांच के दौरान (अश्लील साहित्य मामले में) पुलिस को बिजनसमैन राज कुंद्रा के मोबाइल, लैपटॉप और एक हार्ड डिस्क से 119 अश्लील वीडियो मिले। वह इन वीडियो को 9 करोड़ रुपये (9 crore rupees) में बेचने की योजना बना रहे थे।

बता दें कि राज कुंद्रा पोर्न मामले में बीती 17 सितंबर को बालिग फिल्में (Pornography Case) बनाने और उसे अलग-अलग प्लेटफॉर्मस के जरिए प्रसारित करने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा के खिलाफ 1467 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी।

इससे पहले गुरुवार 16 सितंबर को, मुंबई पुलिस ने कुंद्रा के खिलाफ अदालत में सूचीबद्ध आरोपों में 1400 पन्नों का चार्जशीट (Chargesheet) दायर किया था। राज कुंद्रा ने शनिवार 18 सितंबर को यह कहते हुए जमानत (bail) का अनुरोध किया था कि उन्हें इस मामले में 'बलि का बकरा' बनाया जा रहा है और आरोप पत्र में इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो अश्लील फिल्में बनाने में सक्रिय रूप से शामिल थे।

वहीं, उनको जमानत मिलने पर शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पॉजिटिव पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि उन्होंने भी राहत की सांस ली है। शिल्पा ने इंद्रधनुष की तस्वीर के साथ एक राइटर को कोट करते हुए लिखा- 'इंद्रधनुष के अस्तित्व से यह साबित होता है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं।'

अपनी सफाई में कुंद्रा भी पुलिस को कई बार ये कह चुके हैं, कि वो जो फिल्में बनाते थे वो पोर्न नहीं बल्कि एरॉटिका (Erotica) थी। इस सहित उनके एकाउंट में रूपयों के हेरफेर की बात भी सामने आईं थीं। जिनका यूपी के भी कई शहरों से कनेक्शन निकला था। बहरहाल, अदालत ने कुंद्रा को निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।

गौरतलब हो कि, राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 20 जुलाई को मुंबई पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड गलियारों तक हर तरफ हड़कंप मच गया था। इंडस्ट्री की कई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेज और मॉडल्स ने कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे।

बता दें कि, पोर्नोग्राफी (Pornography) का मामला सबसे पहले फरवरी महीने में सामने आया था। जब कई पीड़ितों ने कुंद्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। राज कुंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने अश्लील फिल्में बनवाकर उसे अपने ऐप पर अपलोड किया। इसके अलावा भी राज कुंद्रा पर कई मॉडल्स ने भी गंभीर आरोप लगाए है।

जिनमें पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा समेत अन्य कई मॉडल्स भी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने राज कुंद्रा की पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से भी पूछताछ की थी, जिसपर शिल्पा ने कहा था कि उनका राज के ऐप (App) से कोई लेना देना नहीं है, और वो इनसब के बारे में नहीं जानती थीं।

Next Story

विविध