Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Rajasthan News : बदमाशों ने युवती के साथ किया अभद्र व्यव्हार, विवादित जमीन के कारण कपड़े फाड़े, गोबर खिलाने की भी कोशिश

Janjwar Desk
26 Dec 2021 11:32 PM IST
Rajasthan News : बदमाशों ने युवती के साथ किया अभद्र व्यव्हार, विवादित जमीन के कारण कपड़े फाड़े, गोबर खिलाने की भी कोशिश
x

बदमाशों ने युवती के साथ किया अभद्र व्यव्हार

Rajasthan News : युवती ने बताया कि उनके हाथ में सरिया और लट्‌ठ थे, जो जातिगत शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे मारने लगे। प्राइवेट पार्ट को हाथ लगाकर लज्जा भंग की और उसे घर से बाहर खींच लाए...

Rajasthan News : राजस्थान के बांसवाड़ा से एक शर्मशार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक अनुसूचित जाति की युवती की लज्जाभंग कर उसके कपड़े फाड़ने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मारपीट में घायल युवती बीते दो दिन से यहां महात्मा गांधी जिला अस्पताल में भर्ती है। युवती ने अपनी पीड़ा बयां की और घटना के बारे में बात करते युवती की आंखों में आंसू भर आए थे। युवती ने बताया कि उसने मामले को लेकर सज्जनगढ़ थाने में शिकायत की। पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया, लेकिन उसकी कोई सुनने को तैयार नहीं है। आरोपी लोग उसे गांव छोड़ने के लिए भी धमका रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक उन्हें इस मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है।

यह है पूरा मामला

यह मामला सज्जनगढ़ थाने का है| यहां क्षेत्र के एक गांव में मकान के बाहर युवती, उसकी बहन और दादी के साथ बैठी थी। युवती ने आरोप लगाया है कि शेर सिंह लबाना, चतर सिंह एवं कपिल वहां मौके पर आए। ये तीनों टांडा रत्ना के निवासी है| दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के अनुसार युवती ने बताया कि उनके हाथ में सरिया और लट्‌ठ थे, जो जातिगत शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे मारने लगे। प्राइवेट पार्ट को हाथ लगाकर लज्जा भंग की और उसे घर से बाहर खींच लाए। उसके कपड़े भी फाड़ दिए। आरोपियों ने उसे मुंह में गोबर खिलाने की भी कोशिश की। मदद की पुकार सुनकर पड़ौसियों ने उसे आरोपियों से छुड़ाया। उसके भीतरी चोटें आई हैं। वह दो दिन से अस्पताल में भर्ती है। मारपीट के दौरान आरोपी यह भी कहते रहे कि तेरे पिता पुलिस अधिकारियों से हमारे खिलाफ शिकायत करता है। तूझे गांव में नहीं रहने देंगे।

जमीन को लेकर है विवाद

दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद है। लड़की के पिता के नाम सरकारी जमीन है जिसको लेकर उनके बीच विवाद चल रहा है। आरोपियों ने जमीन के एक हिस्से में मकान बना लिया है। पुलिस ने बताया कि 70 साल के बुजुर्ग चतर सिंह ने युवती के खिलाफ रास्ता रोक अभद्रता करने की शिकायत जरूर दी है, जो जांच प्रक्रिया में है।

पुलिस को लिखित रिपोर्ट नहीं मिली

इस मामले में सज्जनगढ़ थानाधिकारी रूपलाल ने बताया कि पीड़िता की ओर से उन्हें लिखित में रिपोर्ट नहीं मिली है। उल्टा 70 साल के चतर सिंह ने एक शिकायत एक दिन पहले दी है, जिसमें बताया कि वह दूध लेकर लौट रहे थे। तभी युवती ने रास्ता रोक उनसे अभद्रता की। मामला जांच में रखा गया है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध