Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Rajasthan News : कोटा में हुआ बड़ा हादसा, बारातियों को ले जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हे समेत 9 की मौत

Janjwar Desk
20 Feb 2022 6:31 AM GMT
Rajasthan News : कोटा में हुआ बड़ा हादसा, बारातियों को ले जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हे समेत 9 की मौत
x

बारातियों को ले जा रही कार चंबल नदी में गिरी

Rajasthan News : दूल्हे समेत नौ बारातियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार कार चंबल नदी में गिर गई, इस दर्दनाक हादसे में सभी की मौत हो गई है, सूचना मिलते ही पुलिस और निगम के गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची...

Rajasthan News : राजस्थान के कोटा में आज रविवार 20 फरवरी की सुबह बड़ा हादसा हो गया। दूल्हे समेत नौ बारातियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार कार चंबल नदी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में सभी की मौत हो गई है। बता दें कि घटना नयापुरा के छोटी पुलिया पर हुई। सूचना मिलते ही पुलिस और निगम के गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान चलाया गया। नदी में डूबे सभी लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है।

बरवाड़ा से उज्जैन के भैरूनाला जा रही थी बारात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन के भैरूनाला की हरिजन बस्ती जा रही थी। निगम गोताखोर विष्णु श्रृंगी का कहना है कि यह हादसा रविवार सुबह 5:30 बजे हुआ था। किसी राहगीर ने चंबल नदी में कार को पलटते देखा। इसके बाद निगम के गोताखोरों की टीम ने आज सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। सभी शवों को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है।

कार में मौजूद थे दूल्हे के दोस्त और कुछ रिश्तेदार

बता दें कि मृतकों में दूल्हा अविनाश वाल्मिकी भी शामिल है। परिवार वालों ने कहा कि कार में अविनाश के साथ दोस्त और कुछ रिश्तेदार भी शामिल थे। इनके साथ बारातियों की एक बस भी जा रही थी, जो आगे निकल गई थी। इस बस में 70 लोग सवार थे। यह लोग बरवाड़ा से 2:00 बजे रवाना हुए थे। इसके बाद सभी लोग केशोरायपाटन में चाय पीने के लिए रुके थे। इसके बाद बस आगे निकल गई। जब बस कोटा पार कर चुकी थी, तो उसमें सवार बारातियों को लगा कि कार काफी दूर रह गई। फिर समाज के लोगों ने फोन कर सूचना दी कि कार चंबल नदी में गिर गई है। बता दें कि मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच चुके हैं।

अशोक गहलोत ने जताया दुख

बता दें कि इस दर्दनाक हादसे पर मंत्री शांति धारीवाल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है। इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी घटना को दुखद बताया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नयापुरा क्षेत्र (कोटा) में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से हुए हादसे में दूल्हे सहित नौ लोगों की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। कलेक्टर से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिव्यांगों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

6 मृतक जयपुर के निवासी थे

बता दें कि इस हादसे में दूल्हे अविनाश, दूल्हे का भाई केशव, कार ड्राइवर इस्लाम की मौत हो गई है। वहीं बाकी मृतक जयपुर के रहने वाले थे। इनमें जयपुर के टोंक फाटक निवासी कुशाल और शुभम, ट्रांसपोर्ट नगर निवासी राहुल, टोंक फाटक निवासी रोहित, घाटगेट निवासी विकास, मालवीय नगर निवासी मुकेश शामिल है। इन सभी की मौत हो गई है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध