Rajasthan Pali News: पाली में भीषण हादसा, ट्राले और ट्रैक्टर की भिड़ंत, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 25 से अधिक घायल
Rajasthan Pali News: पाली में भीषण हादसा, ट्राले और ट्रैक्टर की भिड़ंत, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 25 से अधिक घायल
Rajasthan Pali News: राजस्थान (Rajasthan) के पाली जिले (Road Accident In Pali) के सुमेरपुर कस्बे (Sumerpur town) में शुक्रवार देर रात दो भारी वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए शिवपुर और सुमेरपुर कस्बों के अस्पतालों में ले जाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) में एक स्थानीय देवता का मंदिर है। इस मंदिर में ये सभी घायल और मृतक जा रहे थे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पीएमओ की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान के पाली में हुआ हादसा दुखद है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ,
राजस्थान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सुमेरपुर, पाली के निकट रामदेवरा जा रहे कई श्रद्धालुओं की सड़क दुर्घटना में मौत अत्यधिक दुखद है। घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीड़ितों की सहायता के लिए स्थानीय भाजपा विधायक श्री जोराराम कुमावत जी एवं संगठन पदाधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ऐसे सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।
उपराष्ट्रपति ने हादसे पर दुख जताया
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान के पाली में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।