Begin typing your search above and press return to search.
राजस्थान

Bundi Crime News: आधी रात को 50 साल के किसान को पीट-पीटकर उतरा मौत के घाट, ऐसे घटना को दिया अंजाम

Janjwar Desk
5 May 2022 10:38 AM IST
Bundi Crime News: आधी रात को 50 साल के किसान को पीट-पीटकर उतरा मौत के घाट, ऐसे घटना को दिया अंजाम
x

Bundi Crime News: आधी रात को 50 साल के किसान को पीट-पीटकर उतरा मौत के घाट, ऐसे घटना को दिया अंजाम 

Bundi Crime News: राजस्थान (Rajasthan) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बूंदी (Bundi) जिले के हिंडोली इलाके में मंगलवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने 50 वर्षीय किसान की पीट-पीटकर हत्या (Farmer Murder) कर दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

Bundi Crime News: राजस्थान (Rajasthan) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बूंदी (Bundi) जिले के हिंडोली इलाके में मंगलवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने 50 वर्षीय किसान की पीट-पीटकर हत्या (Farmer Murder) कर दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हिंडोली थाना क्षेत्र के विजयगढ़ गांव निवासी राम लाल मीणा के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार घटना भटवाड़ी गांव में रात करीब साढ़े 11 बजे हुई जब पीड़ित अपने मामा के घर के बाहर सो रहा था. हिंडोली थाने के एसएचओ मुकेश मीणा ने बताया कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने पीड़ित को कई बार लाठियों से मारा और मौके से फरार हो गए. चीख-पुकार सुनकर परिजन बाहर आए तो देखा कि रामलाल गंभीर रूप से घायल है.

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने घरवालों को बताया कि एक महिला और एक पुरुष, जिन्हें वह पहचान नहीं पाए, ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि राम लाल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया, हत्या के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है. एसएचओ ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद पीड़ित का शव परिवार को सौंप दिया गया.

सूचना मिलने के बाद एडिशनल एसपी किशोरी लाल, डीएसपी सज्जन सिंह समेत आला अफसरों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस ने मृतक रामलाल के बेटे महेंद्र की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध