Begin typing your search above and press return to search.
राजस्थान

Churu News: दलित युवक के साथ हैवानियत, दबंगों ने जबरन पिलाया पेशाब, ये है पूरा मामला

Janjwar Desk
29 Jan 2022 9:09 PM IST
Churu News: दलित युवक के साथ हैवानियत, दबंगों ने जबरन पिलाया पेशाब, ये है पूरा मामला
x

 प्रतीकात्मक फोटो

Churu News: राजस्थान (Rajasthan) के चुरू (Churu) में एक 25 वर्षीय दलित युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट और जबरन पेशाब (Urine) पिलाने का मामला सामने आया है. युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Churu News: राजस्थान (Rajasthan) के चुरू (Churu) में एक 25 वर्षीय दलित युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट और जबरन पेशाब (Urine) पिलाने का मामला सामने आया है. युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. युवक का अपहरण करके कथित रूप से पीटने का भी आरोप है. जानकारी के अनुसार पीड़ित राकेश ने जाट समुदाय के 8 युवकों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है.

8 के खिलाफ मामला दर्ज

27 जनवरी की दर्ज एफआईआर के मुताबिक दलित युलक राकेश मेघवाल ने जानकारी दी कि 26 जनवरी की रात चुरू जिले में उन पर हमला किया है. घटना के बाद पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार पीड़ित के गांव निवासी उमेश जाट उसके घर आया और उससे अपने साथ चलने को कहा.

जबरन पिलाई पेशाब

जब राकेश ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया, इसके बाद उमेश के साथ आए लोगों ने राकेश को जबरदस्ती कार में बैठा लिया. खेत में लेकर चले गए. वहां पर पहुँचकर लोगों ने पीड़ित को जबरन शराब पेशाब पिलाई. बोतल खाली हो जाने पर उसमें पेशाब करके जबरदस्ती पीड़ित को पेशाब भी पिलाया.

दर्ज एफआईआर के मुताबिक आरोपियों ने धमकी देते हुए राकेश को कहा कि तुम्हारे समाज की जाटों से बराबरी करने की हैसियत कब से हो गई है' उसे लाठी व रस्सों से कई देर तक पीटा जिससे वह बेहोश हो गया और शरीर पर चोट के काफी निशान पड़ गए.

Next Story

विविध