उत्तर भारत में ठंड का कहर बढा, राजस्थान सरकार ने न्यू ईयर पर लिया नाइट कर्फ्यू का फैसला
दिल्ली में गुरुवार सुबह घने कोहरे का दृश्य, दिन में गाड़ी की लाइट जलाने की जरूरत पड़ रही है।
जनज्वार। पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ गया है। उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में सुबह घना कोहरा छाए रहने से लोगों को कामकाज के लिए घरों से बाहर निकलने में भी दिक्कते ंआ रही हैं। वहीं, बढती ठंड और न्यू ईयर के दौरान लोगों की भीड़ जुटने को लेकर राजस्थान सरकार ने 31 दिसंबर की शाम से एक जनवरी की सुबह तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।
Rajasthan Govt has decided to impose night curfew between 8 pm of December 31 and 6 am of January 1 in all cities having population of over one lakh.
— ANI (@ANI) December 24, 2020
न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, राजस्थान सरकार ने तय किया है कि 31 दिसंबर को शाम आठ बजे से एक जनवरी के सुबह तक छह बजे तक नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। राज्य सरकार का यह निर्णय वैसे सभी शहरों पर लागू होगा जहां की आबादी एक लाख से अधिक होगी। राजस्थान सरकार इस फैसले के लिए जरिए राज्य के शहरी इलाकों में नया साल मनाने के लिए लोगों के जुटान को रोकना चाहती है ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं बढे। बढते ठंड से कोरोना के खतरे भी बढ गए हैं।
Dense fog conditions have been observed in isolated pockets over Delhi, says India Meteorological Department.
— ANI (@ANI) December 24, 2020
Visuals from Rajpath in New Delhi. pic.twitter.com/opHUj6Oagd
उत्तर भारत में ठंड से जनजीवन प्रभावित
बढी ठंड के कारण पूरे उत्तर भारत में जनजीवन प्रभावित हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है। इस वजह से दृश्यता भी कम हो गयी है। राजपथ पर सुबह घना कोहरा छाए रहने के बीच ही गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल आज शुरू हो गयी है।
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। तस्वीरें पीरागढ़ी और महाराजा सूरजमल स्टेडियम इलाके से। pic.twitter.com/NGFvnZVAea
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2020
श्रीनगर में पारा शून्य से नीचे चला गया है इससे वहां पानी तक जम गया है। मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग के अलग-अलग हिस्सों में 27 दिसंबर को हिमपात की चेतावनी भी जारी की है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में शीतलहर जारी है। पंजाब, राजस्थान व हरियाणा में कड़ाके की ठंड से जनजीवन पर असर पड़ रहा है। हरियाणा व पंजाब के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान ढाई से तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।