Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Alia Ranbir Wedding: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बने पति-पत्नी, कपूर खानदान ने धूमधाम से किया नई बहू का स्वागत

Janjwar Desk
14 April 2022 9:38 PM IST
Alia Ranbir Wedding: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बने पति-पत्नी, कपूर खानदान ने धूमधाम से किया नई बहू का स्वागत
x
Alia Ranbir Wedding: इंतजार खत्म हुआ! रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt wedding first photo) की शादी की पहली तसवीर सामने आ गई है.

Alia Ranbir Wedding: इंतजार खत्म हुआ! रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt wedding first photo) की शादी की पहली तसवीर सामने आ गई है. आलिया ने खुद अपने जीवनसाथी रणबीर के साथ शादी की तसवीरें साझा की है. उन्होंने इसके साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी साझा किया है. उन्होंने लिखा, आज अपने परिवार और दोस्तों से घिरे हुए, घर पर...हमारी पसंदीदा जगह पर - जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं - हमने शादी कर ली.

उन्होंने आगे लिखा, 'हमारे पीछे पहले से ही बहुत कुछ है, हम एक साथ और अधिक यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते... यादें जो प्यार, हंसी, आरामदायक चुप्पी, मूवी नाइट्स, मूर्खतापूर्ण झगड़े, वाइन प्रसन्नता और चीनी काटने से भरी हैं. हमारे जीवन में इस बहुत ही महत्वपूर्ण समय के दौरान सभी प्यार और प्रकाश के लिए धन्यवाद. इसने इस पल को और भी खास बना दिया है. प्यार. रणबीर और आलिया.'

इन तसवीरों में दोनों व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं. आलिया ने अपने लुक को एक सिंपल दुल्हन का गेटअप दिया है. एक तसवीर में दोनों एकदूसरे को लिप किस करते नजर आ रहे हैं. वहीं एक तसवीर में रणबीर, आलिया के माथे पर किस कर रहे हैं. दोनों के चेहरे की रौनक बता रही है कि दोनों एकदूसरे को जीवनसाथी के रूप में पाकर कितने खुश हैं. वहीं विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आरके अपनी दुल्हन को गोद में उठाते नजर आ रहे हैं.

इन तसवीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर इस कपल को बधाई दे रहे हैं. साथ ही उनके सफल भविष्य की कामना कर रहे हैं. रणबीर और आलिया के सिक्योरिटी मैनेजर ने जानकारी दी थी कि कपल 7 बजे के बाद मीडिया के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा. फैंस उनकी तसवीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

Next Story

विविध