Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Ranchi Violence News: रांची में हुई हिंसा में 2 लोगों की मौत, कर्फ्यू जारी, पूरे झारखंड में अलर्ट

Janjwar Desk
11 Jun 2022 10:41 AM IST
Ranchi Violence News: रांची में हुई हिंसा में 2 लोगों की मौत, कर्फ्यू जारी, पूरे झारखंड में अलर्ट
x

Ranchi Violence News: रांची में हुई हिंसा में 2 लोगों की मौत, कर्फ्यू जारी, पूरे झारखंड में अलर्ट

Ranchi Violence News: निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) और निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) द्वारा पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) के बारे में की गई कथित विवादास्पद टिप्पणी (controversial remarks) के खिलाफ शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में हिंसा हुई।

Ranchi Violence News: निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) और निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) द्वारा पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) के बारे में की गई कथित विवादास्पद टिप्पणी (controversial remarks) के खिलाफ शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में हिंसा हुई। इस बीच रांची में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की थी।

जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इस दौरान घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहा शनिवार को (यानी आज) इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में एक की पहचान मुदस्सिर उर्फ कैफी (Muslim Community, Curfew) के रूप में हुई है। राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (Rajendra Institute of Medical Sciences) ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं 8 घायलों का इलाज चल रहा है। मालूम हो कि नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद शुक्रवार को लोग सड़कों पर उतर आए थे।

मेन रोड इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला और नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ नारेबाजी की। पुतला भी जलाया। इसके बाद देखते ही देखते प्रदर्शन हिंसक हो गया। जैसे ही विरोध उग्र हुआ, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और हवा में फायरिंग की।

इस दौरान भीड़ ने जमकर पथराव भी किया। इसमें कई पुलिसकर्मी (Policemen) घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर काबू पाया. प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद प्रशासन ने पहले रांची शहर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया, जिसे बाद में पूरे शहर में लागू कर दिया गया हैं.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध