Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Ravi Kishan News: रवि किशन ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोकसभा में पेश किया बिल, ट्रोलर्स बोले खुद की हैं 4 औलाद, अब बांटने चले हैं ज्ञान

Janjwar Desk
23 July 2022 7:40 AM GMT
Ravi Kishan News: रवि किशन ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोकसभा में पेश किया बिल, ट्रोलर्स बोले खुद की हैं 4 औलाद, अब बाटने चले हैं ज्ञान
x

Ravi Kishan News: रवि किशन ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोकसभा में पेश किया बिल, ट्रोलर्स बोले खुद की हैं 4 औलाद, अब बाटने चले हैं ज्ञान

Ravi Kishan News: रवि किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए यह बिल बहुत जरुरी है, ज्यादा जनसंख्या होने की वजह से युवाओं को नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं...

Ravi Kishan News: देश में जनसंख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। इसकी वजह से काफी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इन्ही समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लोकसभा सांसद रवि किशन ने शुक्रवार 22 जुलाई को सदन में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने से जुड़ा विधेयक पेश किया । रवि किशन ने प्राइवेट मेंबर बिल के तहत शुक्रवार को जनसंख्या नियंत्रण विधेयक - 2019 पेश किया। रवि किशन ने कहा कि जनसंख्या लगातार बढ़ रही हैं और यह जनसंख्या भारत के लिए बहुत बड़ी समस्या है।

अगर भारत की इच्छा विश्वगुरु बनाने की है तो उसे जनसंख्या नियंत्रण पर विचार करना ही होगा और जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए उपाय खोजना ही होगा। इस विधेयक को कानून बनाना ही पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वो 2019 से यह विधेयक पेश करने की कोशिश कर रहे हैं और आज वो विपक्षी दलों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करेंगे कि वो सदन में हंगामा न करें, लोक सभा सुचारू तरीके से चलने दें ताकि इस महत्वपूर्ण विधेयक पर सदन में चर्चा हो सके।

रवि किशन सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

रवि किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए यह बिल बहुत जरुरी है। ज्यादा जनसंख्या होने की वजह से युवाओं को नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं। उनके इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोगो ने कहा कि पार्टी को यह बिल पेश करने के लिए कोई और नहीं मिला बिल पेश कर भी कौन रहा है जिसके खुद के चार बच्चे हैं और अगर चौथा बेटा न होता तो क्या रवि किशन रुकते। कुछ लोगो ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण का ज्ञान वो दे रहा रहा है जिसकी खुद की चार औलादें है।

हम विस्फोट की ओर बढ़ रहे हैं

भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने शुक्रवार को कहा कि वह लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर एक निजी सदस्य का विधेयक पेश करने जा रहे हैं। रवि किशन ने कहा, 'हम विश्व गुरु तभी बन सकते हैं जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाया जाए। जनसंख्या को नियंत्रण में लाना बहुत महत्वपूर्ण है।'उन्होंने कहा, जिस तरह से यह बढ़ रहा है, हम विस्फोट की ओर बढ़ रहे हैं।

मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि मुझे विधेयक पेश करने दें और सुनें कि मैं इसे क्यों करना चाहता हूं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में चीन की 1.426 अरब के मुकाबले भारत की आबादी 1.412 अरब थी। 2050 में भारत की जनसंख्या के 1.668 बिलियन तक बढ़ने का अनुमान है।


Next Story

विविध