Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Sushant Singh Rajput की हत्या से जुड़े मामले में बड़ा खुलासा, एक्टर के लिए इस पदार्थ का ऑर्डर देती थी रिया चक्रवर्ती

Janjwar Desk
13 July 2022 12:49 PM IST
Sushant Singh Rajput की हत्या से जुड़े मामले में बड़ा खुलासा, एक्टर के लिए इस पदार्थ का ऑर्डर देती थी रिया चक्रवर्ती
x

Sushant Singh Rajput की हत्या से जुड़े मामले में बड़ा खुलासा, एक्टर के लिए इस पदार्थ का ऑर्डर देती थी रिया चक्रवर्ती

Sushant Singh Rajput News: Sushant Singh Rajput मामले में NCB ने एक बड़ा दावा किया है. NCB के मुताबिक रिया चक्रवर्ती Sushant Rajput के लिए चरस-गांजे का ऑर्डर देती थी.

Sushant Singh Rajput News: Sushant Singh Rajput मामले में NCB ने एक बड़ा दावा किया है. NCB के मुताबिक रिया चक्रवर्ती Sushant Rajput के लिए चरस-गांजे का ऑर्डर देती थी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB ने फिल्म अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में एक आरोप पत्र के मसौदे में बड़ा दावा किया है. काफी दिनों से मामले में कोई बड़ा अपडेट नहीं आया था लेकिन अब NCB के दावे से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

NCB की रिपोर्ट में बताया गया कि रिया सह कलाकारों, भाई शौविक चक्रवर्ती समेत कई लोगों से गांजा मिलता था जिसे वो सुशांत सिंह राजपूत को देती थीं. बता दें कि पिछले महीने NCB ने 35 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कोर्ट में मामला दर्ज किया था. आरोपों के मुताबिक मार्च साल 2020 से लेकर दिसंबर साल 2020 तक ये सभी आरोपी इस आपराधिक साजिश का हिस्सा थे.

सभी ड्रग्स सुशांत को दिए जाते थे

आरोप पत्र में बताया गया है कि रिया चक्रवर्ती गांजे के कई पैकेट सैमुअल मिरिंडा, दीपेश सावंत समेत अन्य लोगों से लेती थी. रिया ने इन पैकेट्स का भुगतान अभिनेता सुशांत और अपने भाई से करवाया था. रिपोर्ट में बताया गया है कि रिया का भाई शौविक नियमित रूप से ड्रग पेडलरों से संपर्क में था. गांजा, हशीश या चरस के आर्डर दिए जाते थे और ये सभी ड्रग्स सुशांत को दिए जाते थे.

Next Story

विविध