Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Rudrapur news : रुद्रपुर में गैस रिसाव से प्रशासनिक अधिकारियों समेत 3 दर्जन लोग बेहोश, कबाड़ी की दुकान पर वेल्डिंग के लिए रखे सिलेंडर से रिसी थी गैस

Janjwar Desk
30 Aug 2022 11:27 AM IST
Rudrapur news : रुद्रपुर में गैस रिसाव से प्रशासनिक अधिकारियों समेत 3 दर्जन लोग बेहोश, कबाड़ी की दुकान पर वेल्डिंग के लिए रखे सिलेंडर से रिसी थी गैस
x

रुद्रपुर में हुए गैस रिसाव से प्रशासनिक अधिकारियों समेत तीन दर्जन लोग हुए बेहोश, कबाड़ी की दुकान पर वेल्डिंग के लिए रखे सिलेंडर से रिसी थी गैस

गैस रिसाव की चपेट में करीब तीन दर्जन लोग प्रभावित हुए हैं, घटना के बाद से मौके पर हड़कंप की स्थिति बनी हुई है, आधा दर्जन लोगों को सांस की परेशानी होने पर एंबुलेंस में रखे गए सिलेंडरों से उन्हें ऑक्सीजन दिया गया....

Rudrapur news : उत्तराखंड में ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में आज 30 अगस्त की सुबह कबाड़ी के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर का रिसाव हो गया। गैस के प्रभाव आसपास के तमाम लोग बेहोश हो गए। मामले की खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही राहत दल के लोग भी इस गैस रिसाव की चपेट में आ गए। गैस रिसाव की चपेट में करीब तीन दर्जन लोग प्रभावित हुए हैं। घटना के बाद से मौके पर हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। आधा दर्जन लोगों को सांस की परेशानी होने पर एंबुलेंस में रखे गए सिलेंडरों से उन्हें ऑक्सीजन दिया गया। जहरीली गैस से प्रभावित होने वालों में दस लोगों को आइसीयू में तो कई लोगों को सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया है।


जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर राजा कॉलोनी में एक कबाड़ी की दुकान में रखे गैस सिलेंडर से तड़के यह गैस रिसाव शुरू हुआ। देखते ही देखते गैस के प्रभाव से कई लोगों को उल्टियां, आंखों के आगे अंधेरा छाना, जी मिचलाने की शिकायत शुरू हो गई। गैस की तेज दुर्गन्ध के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। गैस के तेजी से फैलने के कारण वहां रहने वाले लोग बेहोश हो गए। फिलहाल गैस रिसाव से प्रभावित होने वालों के नामों में अभी तक रामवती पत्नी सर्वेश, स्वाति पुत्री राजवीर, सीमा पत्नी धर्मेंद्र, शीतल पत्नी नामालूम, विशाल पुत्र सर्वेश, बबली देवी पत्नी सर्वेश, लक्ष्मी, सचिन पुत्र राजवीर, सलोनी पुत्री राजवीर के नाम सामने आए हैं।


गैस रिसाव की खबर मिलने पर मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोग आपदा राहत टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले की आपदा राहत टीम कुछ कर पाती, उसके लोग भी गैस से प्रभावित होने लगे। मौके पर कई अधिकारियों को भी उल्टियां होने लगीं तो सबको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। एसडीआरएफ के इंचार्ज बालम सिंह, चंदन बिष्ट, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बंशलाल यादव, सीओ गणेश सत्याल, आशीष भारद्वाज, भुवन चन्द्र, प्रकाश मेहता आदि अधिकारी कर्मचारी इस गैस रिसाव की चपेट में आ गए।

थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि कबाड़ी के गोदाम में रखा गया गैस सिलेंडर लीक हुआ है। कबाड़ी से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि सिलेंडर में कौन सी गैस थी। बताया जा रहा है कि वेल्डिंग में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर से यह गैस रिसाव हुआ है।

Next Story

विविध