Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Russia-Ukraine War: रूस ने भी लिया बदला, ब्रिटिश उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस किया बंद

Janjwar Desk
26 Feb 2022 12:07 PM IST
Russia-Ukraine War: रूस ने भी लिया बदला, ब्रिटिश उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस किया बंद
x

Russia-Ukraine War: रूस ने भी लिया बदला, ब्रिटिश उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस किया बंद

Russia-Ukraine War: यूक्रेन Ukraine के साथ युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ब्रिटेन Britain पर बड़ा एक्शन लिया है. पुतिन ने ब्रिटिश एयरलाइंस के रूस में उतरने या उसके हवाई क्षेत्र का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया.

Russia-Ukraine War: यूक्रेन Ukraine के साथ युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ब्रिटेन Britain पर बड़ा एक्शन लिया है. पुतिन ने ब्रिटिश एयरलाइंस के रूस में उतरने या उसके हवाई क्षेत्र का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया. यह कदम ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की उस कार्रवाई के जवाब में उठाया गया, जिसमें उन्होंने रूसी एयरलाइंस एअरोफ़्लोत को यूके में एयरस्पेस देने से मना कर दिया था.


रूस की ब्रिटेन पर जवाबी कार्रवाई

गुरुवार को यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण के जवाब में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस की राष्ट्रीय एयरलाइन एअरोफ़्लोत पर देश में उतरने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. बता दें कि रूसी एयरलाइंस को आम तौर पर एअरोफ़्लोत के रूप में जाना जाता है. यह रूसी संघ की ध्वजवाहक और सबसे बड़ी एयरलाइन है. साल 1923 में शुरू हुई एअरोफ़्लोत दुनिया की सबसे पुरानी सक्रिय एयरलाइनों में से एक है.

बदले की भावना से लगाया प्रतिबंध- बेन वालेस

ब्रिटिश एयरलाइंस पर बैन लगाने को लेकर यूके के रक्षा सचिव बेन वालेस ने कहा, बदले की भावना से यह प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि गुरुवार को हमने एअरोफ़्लोत को यूनाइटेड किंगडम के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने और उतरने से रोक दिया था. अब इसको लेकर Russia ने एक्शन लिया है.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध