Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Live Debate : सपा प्रवक्ता ने रूबिका लियाकत को ऐसा क्या कह दिया जो एंकर ने LIVE तमीज से रहने की हिदायत दे डाली!

Janjwar Desk
27 Nov 2021 1:28 PM IST
live debate
x

(डिबेट में झगड़ते सपा प्रवक्ता भाटी और रूबिका लियाकत)

भाटी कहते हैं, कि आप लोगों की बस यही दिक्कत है कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुनना चाहते। भाटी की इस बात पर एंकर लियाकत फिर भड़क जाती हैं। वह गुस्से में आगबबूला नजर आने लगती हैं...

Live Debate : टीवी न्यूज चैनल अब नए अखाड़े के तौर पर उभर रहे हैं। ताजा मामला अबीपी न्यूज पर एंकर रूबिका लियाकत के साथ डिबेट पर बैठे सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी की बहस का सामने आया है। डिबेट में रूबिका लियाकत भाटी को तमीज सिखाते नजर आ रही हैं। वहीं भाटी कह रहे 'बताइये तो मैने कहा क्या है।'

इस लाइव डिबेट के दौरान राजकुमार भाटी एंकर से एक नहीं बल्कि कई बार दोहराते हैं कि उन्होने कहा क्या है यह तो बताइये। लेकिन रूबिका लियाकत एक ही रट लगाए देखी जा रहीं। वह कहती हैं आप मुझे अच्छी तरह जानते हैं मैं रूबिका लियाकत हूँ, मेरे साथ तमीज से बात किया कीजिए।

राजकुमार भाटी कहते हैं, कि आप लोगों की बस यही दिक्कत है कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुनना चाहते। भाटी की इस बात पर एंकर लियाकत फिर भड़क जाती हैं। वह गुस्से में आगबबूला नजर आने लगती हैं, जिसके बाद वह फिर से भाटी को तमीज में रहने की हिदायत देती हैं।

इस दौरान ब्रेक का समय होता है, लेकिन एंकर रनडाउन प्रोड्यूसर को ब्रेक लेने से मना कर देती हैं। और भाटी से उनकी बात खत्म करने की बात कहती नजर आती हैं। वह फिर से कहती हैं 'मैं रूबिका लियाकत आप मुझसे तमीज से पेश आया करो। जिसपर भाटी जवाब देते हैं 'अरे म कहां कुछ कहन लाग रहा अपनी बात भी न रखूं क्या?'

इसके बाद राजकुमार भाटी भी भड़क जाते हैं वह कहते हैं कि जब सुनना ना हुआ करे तो बुलाती क्यों हो? मत बुलाया करो हमें डिबेट में। आप मेरी बहन हो अच्छी पत्रकार हो। भाटी के मुँह से यह बात सुनकर एंकर रूबिका जाकर शांत होती हैं। और फिर टीवी की दुनिया में ब्रेक को जगह मिल पाती है।

Next Story

विविध