Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Shimoga News: बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या केस में 3 गिरफ्तार, 5 के शामिल होने का किया दावा, जानिए घटना से जुड़ी बड़ी बातें

Janjwar Desk
21 Feb 2022 7:26 PM IST
Shimoga News: बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या केस में 3 गिरफ्तार, 5 के शामिल होने का किया दावा, जानिए घटना से जुड़ी बड़ी बातें
x

Shimoga News: बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या केस में 3 गिरफ्तार, 5 के शामिल होने का किया दावा, जानिए घटना से जुड़ी बड़ी बातें

Shimoga News: शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा के हत्या मामले में कर्नाटक पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी जानकारी राज्य के गृह मंत्री एचएम अरागा ज्ञानेंद्र ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

Shimoga News: शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा के हत्या मामले में कर्नाटक पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी जानकारी राज्य के गृह मंत्री एचएम अरागा ज्ञानेंद्र ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी। वहीं इस मामले में साजिश की आशंका जताते हुए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है।गृहमंत्री ने कहा, "हमने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मेरी जानकारी के अनुसार, इस हत्या में 5 लोग शामिल हैं। जांच के बाद इस मामले पर आगे की जानकारी दी जाएगी।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं (हर्ष के) माता-पिता और बहनों से मिला और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने मुझसे न्याय मांगा। मैंने उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। हमने 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। हम इस समय कुछ और खुलासा नहीं करना चाहते।"

हर्षा की हत्या के मद्देनजर भड़की हिंसा पर कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा, "हमने पुलिस अधिकारियों को स्थिति का विश्लेषण करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है; 2-3 दिन रखना होगा ख्याल।" उन्होंने कहा, "फिलहाल शिवमोग्गा में सब कुछ नियंत्रण में है। बेंगलुरु से 200 और पुलिसकर्मी भेजे गए। 1200 पहले से ही तैनात हैं। वहां आरएएफ भी मौजूद है। हमने अन्य जिलों के एसपी को भी स्थिति की बारीकी से निगरानी करने का निर्देश दिया है।"

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा, "बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की उसी दिन (कर्नाटक में) हत्या कर दी गई थी। मुझे लगता है कि यह एक साजिश है, उसकी हत्या एक साजिश के तहत की गई है। इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी। जरूरत पड़ी तो केस एनआईए को सौंपा जाए।"

Next Story

विविध