Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Shimoga News: शिवमोगा में सावरकर के बैनर को लेकर दो समूहों में झड़प, धारा 144 लागू

Janjwar Desk
15 Aug 2022 10:45 PM IST
Shimoga News: शिवमोगा में सावरकर के बैनर को लेकर दो समूहों में झड़प, धारा 144 लागू
x
Shimoga News: कर्नाटक (Karnataka) में स्वतंत्रता दिवस पर अमीर अहमद सर्कल (Amir Ahmed Circle) में सावरकर (Savarkar) के पोस्टर लगाए जाने के कुछ घंटों बाद शिवमोग्गा (Shivamogga) के गांधी बाजार (Gandhi Bazar) इलाके में एक व्यक्ति को छुरा घोंप दिया गया।

Shimoga News: कर्नाटक (Karnataka) में स्वतंत्रता दिवस पर अमीर अहमद सर्कल (Amir Ahmed Circle) में सावरकर (Savarkar) के पोस्टर लगाए जाने के कुछ घंटों बाद शिवमोग्गा (Shivamogga) के गांधी बाजार (Gandhi Bazar) इलाके में एक व्यक्ति को छुरा घोंप दिया गया। जिसके बाद इलाके में तनाव हो गया। पुलिस ने तनाव को देखते हुए कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित की पहचान प्रेम सिंह के रूप में हुई है। प्रेम सिंह को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के पीछे के मकसद का तत्काल पता नहीं चल पाया है।

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि मुझे बताया गया है कि शिवमोग्गा में चाकू मारने की एक घटना हुई है। सावरकर फोटो मुद्दे के कारण छुरा घोंपने की घटना की संभावना है। लेकिन अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। कर्नाटक पुलिस ने तनाव को देखते हुए शिवमोग्गा जिले के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया है। दुकानों के शटरों के भी गिरा दिए गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले सोमवार को हिंदू समर्थक कार्यकर्ताओं ने सावरकर फ्लेक्स को हटाने की मांग करने वाले कुछ मुस्लिम युवकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इसी तरह की एक घटना में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ताओं द्वारा इस पर आपत्ति जताई गई। इसके बाद हिंदुत्व के विचारक सावरकर का पोस्टर हटाए जाने के बाद मंगलुरु में सुरथकल जंक्शन पर एक बैनर लगाया गया था। एसडीपीआई के एक स्थानीय नेता ने कहा कि इस मुद्दे को पुलिस के संज्ञान में लाया गया क्योंकि सूरथकल सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र है। उन्होंने यह भी कहा कि एसडीपीआई सावरकर के नाम पर सर्कल के नामकरण के खिलाफ है।

Next Story

विविध