Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

SpiceJet के एमडी अजय सिंह पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, 10 लाख शेयर के लिए जारी कर दी नकली DIS

Janjwar Desk
12 July 2022 6:17 AM GMT
स्पाइसजेट ने 80 पायलटों को बिना वेतन के 3 महीने की छुट्टी पर भेजा, 50% उड़ानों पर रोके बाद लिया ये फैसला
x

स्पाइसजेट ने 80 पायलटों को बिना वेतन के 3 महीने की छुट्टी पर भेजा, 50% उड़ानों पर रोके बाद लिया ये फैसला

SpiceJet : स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्रबंधक निदेशक अजय सिंह पर आरोप लगा है कि उन्होंने गुरुग्राम के एक व्यवसायी को कंपनी के शेयर आवंटित करने के बहाने कथित तौर पर करोड़ों की ठगी की है...

SpiceJet : स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्रबंधक निदेशक अजय सिंह पर बीते सोमवार 11 जुलाई 2022 को करोड़ों रुपए ठगने का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने गुरुग्राम के एक व्यवसायी को कंपनी के शेयर आवंटित करने के बहाने कथित तौर पर करोड़ों की ठगी की है। शिकायतकर्ता अमित अरोड़ा ने दावा किया है कि अजय सिंह ने इसी तरह दूसरों के साथ भी धोखाधड़ी की है।

10 लाख रुपए के शेयरों के दिए फर्जी प्रमाण पत्र

अमित अरोड़ा की शिकायत के अनुसार अजय सिंह ने उन्हें प्रदान की गई सेवाओं के बदले में 10 लाख रुपए के शेयरों के फर्जी प्रमाण पत्र दिए थे। साथ ही अमित अरोड़ा ने आरोप लगाया है कि अजय सिंह ने उन्हें स्पाइसजेट के 10 लाख के शेयर साझा करने का वादा किया था। इसके बाद शिकायतकर्ता ने इमानदारी पर काम किया और अपनी सेवाएं दीं।

शेयर ट्रांसफर करने से अजय सिंह ने किया इनकार

अमित अरोड़ा ने कहा कि 'अजय सिंह ने एक डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शंस स्लिप मुझे थी, जो बाद में अमान्य और पुरानी हो गई। इसके बाद मैंने उनसे कई बार संपर्क किया और अनुरोध किया कि या तो वैलिड डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप प्रदान करें या सीधे शेयर ट्रांसफर करें। हालांकि उन्होंने मुझे शेयर ट्रांसफर करने से मना कर दिया।'

आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज

बता दें कि पुलिस ने सुशांत लोक थाने में आईपीसी की धारा 406, 409, 415, 417, 418, 420 के तहत मामला दर्ज किया है। सुशांत लोक पुलिस थाने की एसएचओ निरीक्षक पूनम हुड्डा ने कहा है कि 'एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।'

स्पाइस जेट विश्वसनीय हवाई सेवाएं सुनिश्चित करने में नाकाम

बता दें कि स्पाइस जेट के विमानों में काफी समय से तकनीकी समस्या देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते ही एक दिन में दो बार ऐसी समस्या सामने आने के बाद फ्लाईट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी। इस बीच नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। एयरलाइन को तीन हफ्तों में इस नोटिस का जवाब देना होगा। बता दें कि डीजीसीए ने कहा कि स्पाइसजेट एयरलाइन विमान नियम 1937 के तहत सुरक्षित, दक्ष और विश्वसनीय हवाई सेवाएं सुनिश्चित करने में नाकाम रहा है।

Next Story

विविध