Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Vijay Mallya News: विजय माल्या की सजा पर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला!

Janjwar Desk
11 July 2022 9:16 AM IST
Vijay Mallya News: विजय माल्या की सजा पर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला!
x

Vijay Mallya News: विजय माल्या की सजा पर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला!

Vijay Mallya News: भगोड़े विजय मालिया (Vijay Mallya) पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) अपना फ़ैसला सुनाने वाला है.

Vijay Mallya News: भगोड़े विजय मालिया (Vijay Mallya) पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) अपना फ़ैसला सुनाने वाला है. आपकोबता दें कीं कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) को कोर्ट ने 2017 में दोषी बना दिया था जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट आजविजय माल्या (Vijay Mallya) को लेकर सजा पर फ़ैसला सुनाएगा. दलीलों के दौरान कोर्ट द्वारा भगोड़े माल्या (Vijay Mallya) कोज़्यादा से ज़्यादा सजा देने की मांग मी है. केंद्र ने कहा है कि विजय माल्या ने ना केवल देश का पैसे विदेशों बैंकों में ट्रान्स्फर किए बालीकोर्ट में पेश ना होने पर कोर्ट की कई सालों से अवमानना की.

2017 में बनाया गया था दोषी

गौरतलब है कि माल्या कि तरफ से कोर्ट में सजा के फ़ैसलों को लेकर कोई पेश हुआ है ऐसे में कोर्ट ने 10 फरवरी को सुनवाई टालते हुएविजय माल्या को अपना पक्ष रखने का आख़िरी मौका दिया था. बैंकों का हजारों करोड़ रुपये ग़बन कर विदेश भागे माल्या को सुप्रीमकोर्ट ने 9 मई 2017 को अवमानना का दोषी ठहराया था.

भारत लाना बेहद मुश्किल हो रहा

केंद्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दी गई दलील के मुताबिक़ कुछ कानूनी दांवपेंच अपना कर विजय माल्या यूनाइटेड किंगडम में बना हुआ है. यूनाइटेड किंगडम की सरकार भारतीय सरकार को विजय माल्या के मामले लेकर कोई स्थिति साफ नहीं कर रही है जिस कारण भगोड़ेविजय माल्या को भारत लाना बेहद मुश्किल हो रहा है.

Next Story

विविध