Swami-Digvijay Twitter Friendship : दिग्विजय ने लिखा- 'हम एक ही हाईवे पर और मंजिल भी एक', सुब्रमण्यम स्वामी का जवाब- 'लेन अलग, मैं राइट टर्न लूंगा और आप लेफ्ट'
Swami-Digvijay Twitter Friendship : दिग्विजय ने लिखा- हम एक ही हाईवे पर और मंजिल भी एक, सब्रमण्यम स्वामी का जवाब- लेन अलग, मैं राइट टर्न लूंगा और आप लेफ्ट
Swami-Digvijay Twitter Friendship : बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी जिस तरह से मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं, उससे कांग्रेस के नेता (Swami-Digvijay Twitter Friendship) भी अब उनसे प्रभावित होते दिख रह हैं। हालांकि सुब्रमण्यम स्वामी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एक ट्वीट के जवाब में स्वामी ने कहा कि हम दोनों भले ही एक सड़क पर हों, लेकिन लेन अलग-अलग है। मैं राइट टर्न लूंगा और आप लेफ्ट।
दरअसल दिग्विजय सिंह (Swami-Digvijay Twitter Friendship) को भाजपा एंटी हिन्दुत्व के रूप में दिखाती रही है और दिग्विजय सिंह खुद को एक सच्चा हिन्दू बताते रहे हैं। अब जब हिन्दुत्व नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले स्वामी अपनी ही सरकार को विदेश नीति से लेकर आर्थिक नीतियों तक पर घेर रहे हैं तो उन्हें कांग्रेस की ओर से भी साथ मिलने लगा है। हालांकि स्वामी नेशनल हेराल्ड केस के जरिए गांधी परिवार को भी घेर रखे हैं।
स्वामी ने जब नूपुर शर्मा वाले मामले को लेकर मोदी सरकार को घेरा तब दिग्विजय सिंह ने कहा- मैं सहमत हूं। इसलिए हम क्या करें स्वामी जी? ट्विटर-ट्विटर चलाएं या उन्हें गंभीरता से लें?" इसके बाद स्वामी ने कहा- "यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके नजरिए में मैं अभी भी हिंदू आतंकी हूं या नहीं? फिर दिग्विजय सिंह ने कहा- "आप और हिंदू आतंकी? कोई सवाल ही नहीं है स्वामी जी।"
इन ट्वीट्स के बाद स्वामी (Swami-Digvijay Twitter Friendship) ने एक और ट्वीट में कहा- "एक ही हाईवे पर चलें लेकिन अलग-अलग लेन में। जब हम अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे, तो मैं दाएं मुड़ूंगा और आप बाएं मुड़ेंगे, जैसे रूजवेल्ट और स्टालिन ने 1945 में किया था। उन दोनों ने इटालियंस को बाहर रखा था।"
नूपुर शर्मा और नवीन कुमार को निकाले जाने पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी, चीन, रूस, अमेरिका से कराई बेइज्जती और अब हमने छोटे से कतर के सामने साष्टांग दंडवत कर दिया
इसके बाद दिग्विजय सिंह (Swami-Digvijay Twitter Friendship) ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने कहा- "जब तक हम एक ही मार्ग पर, एक ही गंतव्य के लिए, एक ही दिशा में हैं, तब तक मुझे कोई समस्या नहीं है। अपनी मंजिल पर पहुंचने के बाद हम स्वाभाविक रूप से घर जाने के लिए अलग हो जाएंगे !!"
बता दें सुब्रमण्यम स्वामी नूपुर शर्मा के मामले पर अपनी ही पार्टी से अलग रुख अपनाए हुए हैं। स्वामी (Swami-Digvijay Twitter Friendship) का कहना है कि इतना बड़ा भारत देश इस मामले पर एक छोटे से कतर के सामने झुक गया है। मोदी सरकार की विदेश नीति में काफी खामियां है। जिसके कारण चीन, रूस, अमेरिका के सामने हाल के दिनों में भारत कई बार झुका है।