Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Twitter Deal Cancel: जानिए क्या है एलन मस्क-ट्वीटर डील कैंसिल होने की असली वजह, अब होगा एलन मस्क पर मुकदमा

Janjwar Desk
9 July 2022 11:10 AM IST
Twitter Deal Cancel: जानिए क्या है एलन मस्क-ट्वीटर डील कैंसिल होने की असली वजह, अब होगा एलन मस्क पर मुकदमा
x
Twitter Deal Cancel: तमाम ड्रामे के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर डील रद्द करने का ऐलान किया है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर डील (Twitter Deal) कैंसिल करने के पीछे का कारण बताया कि ट्विटर ने एग्रीमेंट के कई प्रावधान को तोड़ा है.

Twitter Deal Cancel: तमाम ड्रामे के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर डील रद्द करने का ऐलान किया है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर डील (Twitter Deal) कैंसिल करने के पीछे का कारण बताया कि ट्विटर ने एग्रीमेंट के कई प्रावधान को तोड़ा है. इसलिए वह डील से पीछे हट रहे हैं. एलन मस्क के ऐलान के बाद ट्विटर के चेयर मैन ने कहा कि ट्विटर बोर्ड मस्क के साथ सहमत मूल्य और शर्तों पर लेनदेन को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आगे कहा कि डील को पूरा करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है.

Twitter पर समझौता उल्लंघन का आरोप

एलन मस्क की ओर से ट्विटर को डील रद्द करने के लिए एक लेटर भेजा गया है. जिसमें बताया गया कि मस्क ट्विटर का अधिग्रहण और 44 बिलियन डॉलर के समझौते को समाप्त कर रहे हैं. मस्क ने कंपनी को भेजे गए लेटर में खरीद समझौता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. एलन मस्क ने ट्विटर डील समाप्त करने का ऐलान करते हुए कहा कि कंपनी ने समझौता का उल्लंघन किया है. साथ एलन मस्क ने ट्विटर से कुछ जानकारी मांगी थी, जिसे कंपनी ने साझा नहीं की है.

डील के लिए लीगल एक्शन लेगा ट्विटर

एलन मस्क द्वारा डील को समाप्त करने के ऐलान के बाद ट्विटर के चेयर मैन Bret Taylor ने कहा कि Twitter का बोर्ड एलन मस्क के साथ किए गए टर्म्स और क़ीमत पर ही इस ट्रांजैक्शन को क्लोज़ करने लिए कमिटेड हैं. हम इस मर्जर अग्रीमेंट को पूरा करवाने के लीगल एक्शन लेंगे. हमें विश्वास है कि हम डिलेवेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में जीत हासिल करेंगे.

44 बिलियन डॉलर में हुई थी ट्विटर डील

बता दें कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए के बीच 44 अरब अमेरिकी डॉलर में डील की थी. पहले यह डील एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 54.20 बिलियन डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था. हालांकि बाद में डील में 44 अरब अमेरिकी डॉलर पर पक्की हो गई थी. अब तमाम ड्रामे के बाद मस्क ने डील समाप्त करने का फैसला किया है.

Next Story

विविध