Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Twitter News: मस्क ने किया 150 करोड़ ट्विटर अकाउंट बंद करने का एलान, कहीं आपका तो नहीं शामिल?

Janjwar Desk
9 Dec 2022 7:55 PM IST
Twitter News: मस्क ने किया 150 करोड़ ट्विटर अकाउंट बंद करने का एलान, कहीं आपका तो नहीं शामिल?
x

Twitter News: मस्क ने किया 150 करोड़ ट्विटर अकाउंट बंद करने का एलान, कहीं आपका तो नहीं शामिल?

Twitter News: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर टेकओवर (Twitter takeover) के बाद एलन मस्क (Elon Musk) प्लेटफॉर्म पर कई तरह के बदलाव कर रहे हैं। अब ट्विटर बॉस एलन ने प्लेटफॉर्म से 150 करोड़ अकाउंट्स का हटाने की घोषणा की है।

Twitter News: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर टेकओवर (Twitter takeover) के बाद एलन मस्क (Elon Musk) प्लेटफॉर्म पर कई तरह के बदलाव कर रहे हैं। अब ट्विटर बॉस एलन ने प्लेटफॉर्म से 150 करोड़ अकाउंट्स का हटाने की घोषणा की है। अगर आप ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं तो आपके अकाउंट को कुछ नहीं होगा। केवल इनएक्टिव अकाउंट (Twitter inactive accounts) को ही डिलीट किया जाएगा।

Elon Musk ने ट्वीट करते हुए लिखा, ट्विटर से जल्द ही 1.5 बिलियन (150 करोड़) अकाउंट्स को डिलीट किया जाएगा। आगे उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन अकाउंट से कोई ट्वीट नहीं किया गया है या फिर जो सालभर एक्टिव नहीं है, ऐसे अकाउंट को ही प्लेटफॉर्म से हटाया जाएगा। एलन मस्क स्पैम और बॉट्स को हटाकर प्लेटफॉर्म को Twitter 2.0 के तौर पर पेश करना चाहते हैं।

एक अलग ट्वीट में मस्क ने यह भी कहा कि ट्विटर डायरेक्ट मैसेज (DM) को सिग्नल और iMessage की तरह ही एन्क्रिप्ट किया जाना चाहिए, ताकि ट्विटर पर किसी के लिए जनता के डायरेक्ट मैसेज को देखना असंभव हो। मस्क ने पहले खुलासा किया था कि वह ट्विटर की मैसेजिंग सेवा में एन्क्रिप्शन लाने के लिए सिग्ना के निर्माता (Signa creator) के संपर्क में हैं। वह वीडियो और वॉयस कॉलिंग सुविधाओं के लिए एन्क्रिप्शन का विस्तार भी करना चाहता है, जिसके जल्द ही ट्विटर पर आने की उम्मीद है।

बता दें कि अक्टूबर 27 को एलन मस्क ने आधिकारिक तौर पर ट्विटर को खरीदा। ट्विटर का बॉस बनने के बाद ही मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल, पॉलिसी हेड विजया गाड्डे (Vijaya Gadde) और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सीगल (Ned Segal) हटा दिया। साथ ही, जल्द ही ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस रिलॉन्च करने जा रही है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story